आईपीएस अंकिता शर्मा हस्बैंड

  1. IPS Ankita Sharma का सफरनामा है बहुत इंस्पायरिंग, जानें उनके बारे में
  2. फादर्स डे : मैंने अपने पिता से हार्ड वर्क, ईमानदारी व दमदारी सीखी है इसलिए डरती नहीं : IPS अंकिता, chhattisgarh ips ankita sharma tells her story on fathers day 2021
  3. Dream, struggle, you will definitely get success IPS Ankita Sharma
  4. IPS Officer Ankita Sharma Success Story: Got command of naxal operation in bastar
  5. आईपीएस अंकिता शर्मा का जीवन परिचय IPS Ankita Sharma Biography in Hindi


Download: आईपीएस अंकिता शर्मा हस्बैंड
Size: 32.80 MB

IPS Ankita Sharma का सफरनामा है बहुत इंस्पायरिंग, जानें उनके बारे में

यूपीएससी की परीक्षा क्लियर करना अपने आप में बड़ी बात है। हर साल लाखों बच्चे इस परीक्षा की तैयारी करते हैं, लेकिन कुछ ही उम्मीदवार परीक्षा को क्लियर कर पाते हैं। ऐसे में हम आज आपके लिए लेकर आए हैं आईपीएस अंकिता शर्मा की इंस्पायरिंग कहानी। उन्होंने अपनी मेहनत के बल पर फर्श से अर्श तक का सफर तय किया और यह कारण है कि आज उनसे अपराधी डरते हैं। आइए जानते हैं उनका सफरनामा। View this post on Instagram नक्सल प्रभावित बस्तर जिले में अंकिता शर्मा नक्सल ऑपरेशन की इंचार्ज रह चुकी हैं। इसके अलावा भी वह कई ऑपरेशन को लीड कर चुकी हैं इसलिए उन्हें भारत की सबसे फेमस महिला आईपीएस में से एक कहा जाता है। आईपीएस अंकिता शर्मा ने शुरुआत से ही किरण बेदी से इंस्पिरेशन ली। इसे भी पढ़ेंः आईएएस श्वेता अग्रवाल के पिता की है ग्रॉसरी की दुकान, जानें कैसे क्लियर किया UPSC अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ। Photo Credit: Instagram

फादर्स डे : मैंने अपने पिता से हार्ड वर्क, ईमानदारी व दमदारी सीखी है इसलिए डरती नहीं : IPS अंकिता, chhattisgarh ips ankita sharma tells her story on fathers day 2021

रायपुर : पिता, जिसका साथ मिले तो बेटी तो आसमान छू ले, सफलता की हर परिधि नाप ले और हिम्मत की मिसाल बन जाए. आईपीएस अंकिता शर्मा इसका उदाहरण हैं. छत्तीसगढ़ की पुलिस अधिकारी अंकिता शर्मा (ips ankita shrma) ने अपने काम करने के अंदाज की वजह से अलग पहचान बनाई है. फादर्स डे (Father's Day) पर ईटीवी भारत आपको मिलवा रहा है छत्तीसगढ़ की दमदार पुलिस अफसर अंकिता शर्मा से, जो हजारों युवाओं के लिए प्रेरणा बन चुकी हैं. आईपीएस ने ईटीवी भारत से अपने पिता, उनके संघर्ष और अपनी सफलता के बारे में खुलकर बात की है. IPS अंकिता शर्मा से खास बातचीत आईपीएस अंकिता शर्मा का जन्म दुर्ग जिले में हुआ था. वो 2018 बैच की आईपीएस हैं. वे यूपीएससी की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स को मार्गदर्शन देती हैं. अंकिता बताती हैं कि जब वो तैयारी कर रही थीं तब उन्हें गाइडेंस मिलने में परेशानी होती थी. उसी वक्त उन्होंने ठान लिया था कि वे अपने तजुर्बे से दूसरों की मदद करेंगी. सवाल: अंकिता से आईपीएस अंकिता तक के सफर में आपके पिता से आपको किस तरह का सपोर्ट और मोटिवेशन मिला ? जवाब: मेरे जीवन में शुरू से ही मेरे आदर्श पिता रहे हैं. हम तीन बहने हैं, हमारा भाई नहीं है. घर में कोई पुरुष सदस्य था तो वे सिर्फ उनके पिता ही थे. कोई भी बच्चा अपने पिता को देखकर प्रेरित होता है और उनके जैसे बनने की कोशिश करता है. मैं भी उनमें से एक थी. मेरे जीवन में मेरे पिता का बहुत सपोर्ट रहा है. जबसे मैंने सिविल सर्विसेज की तैयारी शुरू की थी, तब से शुरू से लेकर अंत तक उनका सपोर्ट बना रहा. माता-पिता आपके जीवन के वो कड़ी होते हैं, जो आपकी सफलताओं के साथ-साथ असफलताओं को भी करीब से देखते हैं और आप को गले लगाते हैं. अभिभावक जीवन में बहुत ही महत्वपूर्ण जिम्मेदार...

Dream, struggle, you will definitely get success IPS Ankita Sharma

बस्तर जिले में बतौर एएसपी नक्सल ऑपरेशन पदस्थ आईपीएस अंकिता शर्मा आज 'पत्रिका' के माध्यम से बेटियों से कह रहीं कि आज तक उनके माता पिता ने जो संघर्ष किया है उसके बदले में उन्हें कुछ बनकर लौटाएं जरूर। माता-पिता का सिर फर्क से ऊंचा उठ जाए ऐसा कुछ कर जाएं। किसी भी फील्ड में जाएं और छा जाएं। मेहनत जारी रखें, सपने जरूर देखें मुकाम देर से ही सही लेकिन हासिल जरूर होगा। अंकिता शर्मा की कहानी भी प्रेरणा देने वाली है जगदलपुर. आईपीएस अंकिता कहती हैं मेरे माता-पिता की तीन संतानें थीं और तीनों बेटियां थीं। माता-पिता ने कभी बेटियों को बोझ नहीं समझा। पिता दुर्ग शहर के प्रतिष्ठित व्यवसायी थे। परिवार में बड़े पिताजी के बेटों के बीच खेलते-कूदते बचपन बीता। जैसा भाई खेला करते वैसा ही खेल मैं भी खेला करती। दीवार से ऊंची छलांग लगाती, भाइयोंको दौड़ा-दौड़ा कर थका डालती। बचपन से ही एक टॉम बॉय की छवि परिवार में बनी रही। माता-पिता ने भी वैसी ही परवरिश दी। कभी कोई भेद नहीं किया। अंकिता शर्मा २०१८ बैच की आईपीएस हैं। वे बताती हैं कि पहले प्रयास में वे मेन्स तक पहुंची तो दूसरे में प्री भी क्लियर नहीं हो पाया, लेकिन उन्होंने हौसला बनाए रखा और तीसरे प्रयास में उन्हें सफलता मिली और उन्होंने सेवा के लिए होम कैडर को चुना। अंकिता की पहली पोस्टिंग बलौदाबाजार जिले में थी। इसके बाद वे रायपुर में भी रहीं और अब वे बस्तर में नक्सल ऑपरेशन को देख रही हैं।

IPS Officer Ankita Sharma Success Story: Got command of naxal operation in bastar

नई दिल्ली: महिला आईपीएस अफसर अंकिता शर्मा (IPS Ankita Sharma) नक्सल प्रभावित बस्तर (Bastar) जिले में नक्सल ऑपरेशन की कमान संभाल रही हैं और सोशल मीडिया पर इन दिनों उनकी काफी चर्चा हो रही है. बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन (Raveena Tandon) ने अंकिता शर्मा की जमकर तारीफ की है और उन्हें असली हीरोइन बताया है. अंकिता शर्मा की पहचान दबंग और दमदार ऑफिसर के रूप में होती है. बता दें कि अंकिता अपने कामों के अलावा लुक को लेकर भी चर्चा में रहती हैं और इंस्टाग्राम पर अक्सर स्टाइलिश फोटोज शेयर करती रहती है. दरअसल, एक सोशल मीडिया यूजर ने आईपीएस अंकिता शर्मा (IPS Ankita Sharma) की फोटोज शेयर करते हुए ट्वीट किया, 'बस्तर में पहली बार नक्सल ऑपरेशन की कमान महिला आईपीएस के हाथों में है.' इस ट्वीट को रवीना टंडन (Raveena Tandon) ने रीट्वीट करते हुए लिखा, 'True Blue Blooded Heroines.. #proudindianwomen.' रवीना टंडन के ट्वीट पर खुद अंकिता शर्मा ने भी कमेंट किया और तारीफ के लिए धन्यवाद कहा. ये भी पढ़ें- UPSC Exam में 4 बार हुए फेल, 5वें अटेम्प्ट में पाई 12वीं रैंक; फिर बने IAS अफसर अंकिता रविवार को बन जाती हैं टीचर आईपीएस अंकिता शर्मा (Ankita Sharma) अक्सर उन युवाओं की मदद करती है, जिनमें कुछ कर गुजरने की ललक है. दरअसल, अंकिता पूरे सप्ताह ड्यूटी में व्यस्त रहती हैं और रविवार को एक टीचर की भूमिका में आ जाती हैं. इस दौरान वह अपने ऑफिस में करीब 20-25 युवाओं को पढ़ाती हैं, जो लोक सेवा आयोग (UPSC) की परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं. इनमें ज्यादातर ऐसे युवा शामिल हैं, जो महंगे कोचिंग की फीस वहन नहीं कर सकते. दुर्ग के छोटे गांव से हैं अंकिता आईपीएस अंकिता शर्मा (Ankita Sharma) छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बस्तर (...

आईपीएस अंकिता शर्मा का जीवन परिचय IPS Ankita Sharma Biography in Hindi

IPS Ankita Sharma Biography in Hindi – आईपीएस अंकिता शर्मा का जीवन परिचय अंकिता शर्मा आईपीएस में काम करती हैं। शर्मा ने 2018 में यूपीएससी परीक्षा सफलतापूर्वक उत्तीर्ण की और उन्हें 203वां स्थान मिला, जिससे वह छत्तीसगढ़ की पहली महिला आईपीएस बन गईं। उसने तीन प्रयासों के बाद यूपीएससी की परीक्षा सफलतापूर्वक उत्तीर्ण की। IPS Ankita Sharma Biography in Hindi आईपीएस अंकिता शर्मा का जीवन परिचय IPS Ankita Sharma Biography in Hindi Contents • 1 आईपीएस अंकिता शर्मा का जीवन परिचय IPS Ankita Sharma Biography in Hindi • 1.1 अंकिता शर्मा प्रारंभिक जीवन (Ankita Sharma Early Life in Hindi) • 1.2 अंकिता शर्मा परिवार (Ankita Sharma Family in Hindi) • 1.3 आईपीएस अधिकारी के रूप में यात्रा (Journey as an IPS Officer in Hindi) • 1.4 अंकिता शर्मा आई.पी.एस (Ankita Sharma IPS in Hindi) • 1.5 अतुल्य महिला आईपीएस के बारे में (About Incredible Women IPS in Hindi) • 1.6 यूपीएससी की तैयारी (IPS Ankita Sharma Biography in Hindi) • 1.7 अंकिता शर्मा के बारे में तथ्य (Facts about ankita sharma in Hindi) • 2 FAQ • 2.1 Q1. आईपीएस अंकिता शर्मा की उम्र कितनी है? • 2.2 Q2. कौन हैं अंकिता शर्मा आईपीएस? • 2.3 Q3. आईपीएस अंकिता शर्मा की वर्तमान पोस्टिंग कहां है? • 2.4 टिप्पणी: • 2.5 यह भी पढ़ें: अंकिता शर्मा प्रारंभिक जीवन (Ankita Sharma Early Life in Hindi) पूरा नाम: आईपीएस अंकिता शर्मा उपनाम: अंकिता जन्मदिन: 25 अप्रैल 1992 आयु: 30 वर्ष (2022 तक) गांव: दुर्ग, छत्तीसगढ़ के रूप में प्रसिद्ध है: महिला आईपीएस अधिकारी यूपीएससी बैच: यूपीएससी बैच 2018 (रैंक 203वां) यूपीएससी रैंक: 203वीं रैंक पिता का नाम: राकेश शर्मा माता ...