आर्य संदेश टीवी लाइव

  1. The Arya Samaj आर्य समाज
  2. Rohit Sharma After WTC Final Loss Says When The World Cup Will Be Held In October, We Will Try To Play In A Different Way


Download: आर्य संदेश टीवी लाइव
Size: 37.71 MB

The Arya Samaj आर्य समाज

* 🔥 ओ३म् 🔥* *दिल्ली आर्य प्रतिनिधि सभा* रविवार 24 मई, 2020 *प्रात : - 8:30 से 9.00 बजे* यज्ञ *प्रात : - 9:00 से 9.30 बजे* प्रवचन : विषय : जीवन की यथार्थता व कर्मफल *प्रात : - 9.30 से 10.00 बजे* शंका समाधान : यदि आप का कोई प्रश्न उपरोक्त विषय पर हो तो कृपया शनिवार शाम 8 बजे तक इस नम्बर : 9810102856 पर भेज देवें। ब्रह्मा एवं प्रवचंकर्ता : *आ. हरिशंकर अग्निहोत्री* विशेष सूचना : *सभी सज्जन, प्रात: 8.25 पर ज़ूम से लिंक करें* : Meeting ID: 818 9418 4864 Password: satsang 1. मोबाइल फोन पर Google प्ले स्टोर से ZOOM ऐप को डाउनलोड कर लेवें। 2. उपरोक्त लिंक को क्लिक करते ही आपका मोबाइल कुछ सेकंड में, अपने आप कार्यक्रम से जुड़ जाएगा। आपने वीडियो ऑन करना है और यदि ऑडियो चल रहा हो तो मयूट कर दीजिएगा। 3. कार्यक्रम के अंत में END या LEAVE पर क्लिक या बटन अवश्य दबाएं। 🙏 संयोजक : सतीश चड्डा नीरज आर्य सार्वदेशिक आर्य वीर दल राष्ट्रीय शिविर 1 जून से 15 जून 2020 आर्यवीर श्रेणी एवं शाखा नायक श्रेणी प्रातः कालीन सत्र 8:00 बजे से आसन, प्राणायाम, सर्वांग सुंदर व्यायाम, नियुद्धम, दंड, बैठक, बौद्धिक सायं कालीन सत्र 6:00 बजे से बौद्धिक, लाठी, शूल, छुरिका, सैनिक शिक्षा कोरोनावायरस के कारण गुरुकुल शिवालिक अंबाला में पूर्व निर्धारित राष्ट्रीय शिविर निरस्त कर दिया गया है। इसके स्थान पर आर्य वीरों को स्वस्थान पर ही प्रशिक्षण देने की व्यवस्था की गई है। इसके अंतर्गत अब राष्ट्रीय शिविर का प्रसारण आर्य समाज के टीवी चैनल आर्य संदेश टीवी पर किया जायेगा। अतः सभी शिविरार्थी प्रतिदिन उक्त समय पर स्वस्थान से ही सीधे शिविर में सम्मिलित होवें। आर्य समाज के सभी सम्माननीय पदाधिकारी गण एवं सभी आर्य जनों से निवेदन है कि ...

Rohit Sharma After WTC Final Loss Says When The World Cup Will Be Held In October, We Will Try To Play In A Different Way

रोहित ने कहा , "अक्टूबर में जब विश्व कप होगा तो हम अलग तरह से खेलने की कोशिश करेंगे, हम लोगों को आजादी देंगे और यह नहीं सोचेंगे कि अमुक मैच जीतना है" उन्होंने कहा ,"हम यह सोचते रहे हैं कि यह मैच महत्वपूर्ण है, यह टूर्नामेंट महत्वपूर्ण है और चीजें अनुकूल हो नहीं पा रही हैं, अब हमें अलग तरह से सोचना और रणनीति बनानी होगी, हमारा संदेश और फोकस कुछ अलग करने पर होना चाहिये" रोहित ने कहा कि टीम को भारत में विश्व कप के दौरान बनने वाली हाइप से निपटना होगा. उन्होंने कहा ,"हमने लड़कों से खुलकर खेलने के लिये कहा है, यह सीधा संदेश है .टेस्ट क्रिकेट हो, टी20 या वनडे , हम दबाव में खेलना नहीं चाहते" उन्होंने कहा ,"अगर आप देखें तो गिल और मैने जिस तरह दूसरी पारी में शुरूआत की थी, हमारा लक्ष्य उन पर दबाव बनाने का था, यही वजह है कि हमने दस ओवर में 60 रन बनाये थे, इस तरह की मानसिकता से खेलने पर हालांकि आउट होने के जोखिम भी रहते हैं" भारतीय कप्तान ने कहा ,"इसके बाद लोग कहते हैं कि एकाग्रता भंग हो गई, ऐसा नहीं है, बात बस इतनी है कि हम अलग तरह से खेलना चाहते . हमने इतने आईसीसी टूर्नामेंट खेले लेकिन जीत नहीं सके. मारा प्रयास अलग तरह से खेलने का रहेगा" डब्ल्यूटीसी चक्र पूरा होने के बाद टीम में बदलाव की बातें होने लगेंगी.कई खिलाड़ी 30 पार हो चुके हैं और अगले चक्र में कुछ कठिन फैसले लेने होंगे. अगले चक्र के लिये टीम तैयार करने के बारे में पूछने पर रोहित ने कहा ," किसी भी टूर्नामेंट में आप यही सोचते हैं कि अच्छा कैसे कर सकेंगे.अभी यह मैच खत्म हुआ है और हमने अभी भविष्य के बारे में नहीं सोचा है, बातें होंगी लेकिन हमे देखना है कि क्या जरूरत है और टीम के लिये क्या सही है" --- ये भी पढ़ें --- * *