अतिथि शिक्षक आदेश today 2022

  1. अतिथि शिक्षकों ने नियमितीकरण की मांग को लेकर विचार
  2. अतिथि शिक्षकों के रजिस्ट्रेशन एवं eKYC की लास्ट डेट बढ़ाई
  3. MP EDUCATION DEPT NEWS
  4. अतिथि शिक्षक (गेस्ट टीचर):


Download: अतिथि शिक्षक आदेश today 2022
Size: 35.18 MB

अतिथि शिक्षकों ने नियमितीकरण की मांग को लेकर विचार

इस मौके है। हम स्कूलों में बच्चों का भविष्य रहा है यह स्कूल अतिथि शिक्षकों पर सभी स्कूल अतिथि शिक्षकों ने निर्माण कर रहे हैं जबकि आज से अधिक कोई नहीं समझ सकता। विधायक तरवर सिंह लोधी को एक हमारा ही भविष्य सुरक्षित नहीं है। बैठक में पहुंचे क्षेत्रीय विधायक ने ज्ञापन भी सौंपा जिसमें उन्होंने अन्य कल्याण सिंह मगरधा ने कहा कि कहा कि मैंने स्वयं स्कूलों में अतिथि राज्यों की तर्ज पर स्कूल अतिथि हम लगातार 14 वर्षों से सेवा कार्य शिक्षकों को लग्न एवं ईमानदारी से शिक्षकों का भविष्य सुरक्षित करने करते आ रहे हैं। इ तने कम मानदेय अपना दायित्व निभाते हुए देखा की मांग की है। अतिथि शिक्षकों ने नियमितीकरण की मांग की। तहसील अध्यक्ष है परंतु आज सरकार द्वारा उनके भविष्य से खिलवाड़ किया जा रहा है। मैं आपकी दर्द को विधानसभा तक पहुंचाने का प्रयास करूंगा। उन्होंने आगे कहा कि आगामी चुनाव में कांग्रेस के वचन पत्र में इस को प्राथमिकता से शामिल कराया जाएगा। बैठक की नेमीचंद.. अतिथि शिक्षक नियमितीकरण, अतिथि शिक्षक आदेश,अतिथि शिक्षक आज की खबर,# अतिथि शिक्षक नियमितीकरण,अतिथि शिक्षक,अतिथि शिक्षकों ने फिर की नियमितीकरण करने की मांग,अतिथि शिक्षक की भर्ती प्रक्रिया,अतिथि शिक्षक लेटेस्ट न्यूज़,अतिथि शिक्षक काउंसलिंग प्रक्रिया,अतिथि शिक्षक के लिए आवेदन कैसे करें,मध्य प्रदेश सरकार ने अतिथि शिक्षकों का किया नियमितीकरण,किन-किन अतिथि शिक्षकों का हुआ नियमितीकरण,एमपी अतिथि शिक्षक नियमितीकरण,अतिथि शिक्षकों को गुरुजी की तर्ज पर नियमितीकरण • • • • • • Mp Patwari Bharti New Roolbook Pdf Dounload 2023 • • • • • • • • • • • • • अपने व्हाट्सएप नंबर पर मध्यप्रदेश की प्रमुख जानकारियों, सरकारी एवं प्राइवेट भर्तियों की जानकारी...

अतिथि शिक्षकों के रजिस्ट्रेशन एवं eKYC की लास्ट डेट बढ़ाई

भोपाल। लोक शिक्षण संचालनालय मध्यप्रदेश भोपाल द्वारा समस्त जिला शिक्षा अधिकारी एवं समस्त विकास खंड शिक्षा अधिकारियों को अतिथि शिक्षक पोर्टल (Guest Teacher Portal) में नवीन पंजीयन, आधार - EKYC, पूर्व पंजीकृत आवेदन में योग्यता में संशोधन तथा सत्यापन की तिथि वृद्धि करने के संबंध में आदेश जारी किया गया है। अब इस तिथि को 15 जून से बढ़ाकर 21 जून 2022 कर दिया गया है। उल्लेखनीय है कि इस आदेश का पालन करना समस्त प्राचार्य हाई हायर सेकेंडरी स्कूल, मध्य प्रदेश समस्त संकुल प्राचार्य मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत समस्त जिले मध्य प्रदेश प्रदेश के लिए, विशेष सहायक माननीय मंत्री स्कूल शिक्षा विभाग मध्यप्रदेश ,प्रमुख सचिव, मध्य प्रदेश शासन स्कूल शिक्षा विभाग मध्यप्रदेश ,संचालक राज्य शिक्षा केन्द्र, भोपाल मध्य प्रदेश, प्रबंध, संचालक एमपीएसईडीसी स्टेट आईटी सेंटर, अरेरा हिल्स ,भोपाल की ओर सूचनार्थ ,कलेक्टर समस्त जिले मध्य प्रदेश, समस्त संभागीय संयुक्त संचालक लोक शिक्षण मध्य प्रदेशके लिए अनिवार्य है।

MP EDUCATION DEPT NEWS

लोक शिक्षण संचालनालय के कमिश्नर अभय वर्मा द्वारा सभी जिला शिक्षा अधिकारी एवं विकास खंड शिक्षा अधिकारियों को संबोधित पत्र क्रमांक / IT / अतिथि शिक्षक / 2022 / 239 दिनांक 7 अप्रैल 2022 के अनुसार, विद्यालयों में शिक्षकों की रिक्ति / प्रशिक्षण / अवकाश के कारण शाला में दर्ज विद्यार्थियों का पठन-पठन प्रभावित न हो इसके लिए संचालनालय के संदर्भित निर्देशों के द्वारा शैक्षणिक सत्र 2020-21 में विद्यालय में अतिथि शिक्षकों को आमंत्रित करने के निर्देश दिये गये थे। अतिथि शिक्षकों का कहना है कि मध्यप्रदेश की शिवराज सिंह सरकार को वर्तमान हालात को देखते हुए छत्तीसगढ़ सरकार की तर्ज़ पर कम से कम 12 माह का सेवाकाल करते हुए अतिथि शिक्षकों का भविष्य सुरक्षित करने की तरफ कदम बढ़ाया जाना चाहिए था। मुख्यमंत्री जी से निवेदन है कि इस आदेश को निरस्त करवाकर अतिथि शिक्षकों के परिवार के भरण-पोषण की समस्या को दूर करें। कर्मचारियों से संबंधित महत्वपूर्ण खबरों के लिए कृपया पर क्लिक करें.

अतिथि शिक्षक (गेस्ट टीचर):

अतिथि शिक्षक (गेस्ट टीचर): - अब सह -अकादमिक व् स्पोर्ट (खेल शिक्षक ) पदों पर भी होगी अतिथि शिक्षिकों की भर्ती. लोक शिक्षण संचालनालय ने जारी किये निर्देश Iशीघ्र आवेदन करें व् परिवार -पड़ोस, के जरूरत मंद को अवगत करावें I अतिथि शिक्षक (गेस्ट टीचर): - अब सह -अकादमिक व् स्पोर्ट (खेल शिक्षक ) पदों पर भी होगी अतिथि शिक्षिकों की भर्ती. लोक शिक्षण संचालनालय ने जारी किये निर्देश Iशीघ्र आवेदन करें व् परिवार -पड़ोस, के जरूरत मंद को अवगत करावें I • प्रयोगशाला शिक्षक -न्यूनतम कक्षा 12 वीं गणित /जीव विज्ञान/भौतिक / रसायन के साथ 50 प्रतिशत से कम अंक न हो + ded/bed / बी एस सी को प्राथमिकता • • संगीत शिक्षक (वादन)- सम्बंधित विषय में न्यूनतम 50 प्रतिशत अंको के साथ स्नातक • डांस शिक्षक (नृत्य )- सम्बंधित विषय में न्यूनतम 50 प्रतिशत अंको के साथ स्नातक • लाइब्रेरियन (पुस्तकालय शिक्षक) - सम्बंधित विषय में न्यूनतम 50 प्रतिशत अंको के साथ स्नातक • कंप्यूटर शिक्षक-- सम्बंधित विषय में न्यूनतम 50 प्रतिशत अंको के साथ स्नातक /पी जी डी सी ए • फाइन आर्ट शिक्षक- सम्बंधित विषय में न्यूनतम 50 प्रतिशत अंको के साथ स्नातक • कैरियर काउंसलर-न्यूनतम 50 प्रतिशत अंको के साथ स्नातक +कैरियर काउंसलिंग डिप्लोमा • मनोवैज्ञानिक शिक्षक- न्यूनतम 50 प्रतिशत अंको के साथ स्नातकोत्तर + मनोवैज्ञानिककैरियर काउंसलिंग डिप्लोमा. • प्रयोगशाला शिक्षक- सभी उ मा विद्यालय -03 पद • संगीत शिक्षक (गायन )- सी एम् राइज विद्यालय01 पद • संगीत शिक्षक (वादन) - जिला उत्क्रष्ट एवं सी एम् राइज विद्यालय 01 पद • डांस शिक्षक (नृत्य )- सी एम् राइज विद्यालय01 पद • लाइब्रेरियन (पुस्तकालय शिक्षक) जिला उत्क्रष्ट एवं सी एम् राइज विद्यालय 01 पद • कंप्यूटर शिक्ष...