बांग्लादेश और भारत का टेस्ट मैच

  1. IND vs BAN 2nd Test: अश्विन और उमेश का धमाल, बांग्लादेश की पहली पारी 227 रन पर सिमटी
  2. Rohit Sharma available for the 2nd Test against Bangladesh Ind vs ban test series
  3. BAN vs IND 1st Test Highlights: भारत ने 188 रनों से जीता मैच, दो मैचों की सीरीज में 1
  4. India Vs Bangladesh First Test Live Updates Scorecard


Download: बांग्लादेश और भारत का टेस्ट मैच
Size: 48.25 MB

IND vs BAN 2nd Test: अश्विन और उमेश का धमाल, बांग्लादेश की पहली पारी 227 रन पर सिमटी

India vs Bangladesh 2nd Test Day 1 Live Scorecard : भारत और बांग्लादेश के बीच दूसरा टेस्ट मैच ढाका के शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम में खेला जा रहा है. बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. मेजबान टीम की पहली पारी 227 रन पर सिमटी. भारत ने पहले दिन का खेल समाप्त होने तक 8 ओवर में 19 रन बना लिए, स्टंप्स के समय कप्तान केएल राहुल 3 जबकि शुभमन गिल 14 रन बनाकर क्रीज पर थे. ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन और पेसर उमेश यादव ने कमाल की गेंदबाजी की और दोनों ने 4-4 विकेट लिए. 12 साल बाद टेस्ट मैच खेल रहे पेसर जयदेव उनादकट को 2 विकेट मिले. बांग्लादेश के खिलाफ पहले मैच में टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने कमाल का खेल दिखाया. चेतेश्वर पुजारा ने दोनों ही पारियों में ताबड़तोड़ बैटिंग की थी. वहीं, शुभमन गिल ने 110 रनों की पारी खेली थी. दूसरे टेस्ट मैच में जीतने के लिए भारतीय गेंदबाजों और बल्लेबाजों को दम दिखाना होगा. इस मैच में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. LIVE IND vs BAN: अश्विन और उमेश का कमाल ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने पारी के 74वें ओवर में 2 विकेट निकालकर बांग्लादेश की पहली पारी समेट दी. मोमिनुल हक को तीसरी गेंद पर पवेलियन भेजा और फिर 5वीं गेंद पर खालिद अहमद को जयदेव उनादकट ने कैच किया. बांग्लादेश की पहली पारी 227 रन पर सिमट गई. अश्विन और पेसर उमेश यादव ने 4-4 विकेट लिए. सीरीज में 1-0 से आगे है टीम इंडिया भारतीय टीम ने बांग्लादेश के खिलाफ पहला टेस्ट 188 रनों से जीता था. टीम इंडिया की तरफ से बल्लेबाजों ने कमाल का खेल दिखाया. टीम इंडिया की तरफ से चेतेश्वर पुजारा ने पहली पारी में 90 रन और दूसरी पारी में 102 रन बनाए थे. वहीं, शुभम...

Rohit Sharma available for the 2nd Test against Bangladesh Ind vs ban test series

Rohit Sharma available for the 2nd Test against Bangladesh Ind vs ban test series| IND vs BAN: भारत-बांग्लादेश टेस्ट के बीच सामने आया बड़ा अपडेट, दूसरे मैच से लिए टीम से जुडे़गा ये खिलाड़ी | Hindi News IND vs BAN: भारत-बांग्लादेश टेस्ट के बीच सामने आया बड़ा अपडेट, दूसरे मैच से लिए टीम से जुडे़गा ये खिलाड़ी IND vs BAN Test Series: भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मैच जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मैच के बीच ही भारतीय टीम के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है. सीरीज के दूसरे मैच के लिए टीम इंडिया का एक खिलाड़ी जल्द ही बांग्लादेश पहुंचने वाला है. ये खिलाड़ी चोट के चलते सीरीज के पहले मैच में टीम का हिस्सा नहीं बना था. टीम इंडिया के नियमित कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) दूसरे टेस्ट मैच में खेलने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. दोनों टीमों के बीच ये मैच 22 दिसंबर से खेला जाएगा. रोहित (Rohit Sharma Injury Update) इस टेस्ट में टीम से जुड़ सकते हैं. इस घटनाक्रम से जुड़े एक सूत्र ने स्पोर्ट्स तक को बताया कि रोहित ने दूसरे टेस्ट के लिए खुद को उपलब्ध करा दिया है और वह 16 दिसंबर या 17 दिसंबर को बांग्लादेश के लिए रवाना होंगे. वनडे सीरीज के दौरान लगी थी चोट रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को वनडे सीरीज के दूसरे मैच के दौरान हाथ के अंगूठे में गंभीर चोट लगी थी. इस चोट के चलते वह आखिरी वनडे से भी बाहर हो गए थे. पहले टेस्ट मैच में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की गैरहाजिरी में केएल राहुल (KL Rahul) टीम की कमान संभाल रहे हैं. बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज में भी केएल राहुल (KL Rahul) ने ही आखिरी वनडे में कप्तानी की थी. अगर रोहित दूसरे टेस्ट में खेलते हैं तो वह बतौर ...

BAN vs IND 1st Test Highlights: भारत ने 188 रनों से जीता मैच, दो मैचों की सीरीज में 1

BAN vs IND 1st Test match Live updateभारतऔरबांग्लादेशकेबीच 2 टेस्टमैचोंकीसीरीजकाआगाजभारतकीजीतकेसाथहोगया।सीरीजकेपहलामैचकाचट्टोग्रामकेजहूरअहमदचौधरीस्टेडियममेंटीमइंडियाकी 188 रनोंसेजीतकेबादसमाप्तहुआ।बांग्लादेशकीटीमदूसरीपारीमें 324 रनोंपरऑल-आउटहोगई।पहलीपारीमेंपांचविकेटलेनेवालेकुलदीपनेदूसरीपारीमेंतीनऔरअक्षरपटेलने 4 विकेटलिए।कुलदीपकोप्लेयरऑफदमैचदियागया। इसमैचमेंचौथेकीसमाप्तिपरबांग्लादेशने 6 विकेटखोकर 272 रनबनालिएथेऔरआजभारतीयटीमपांचवेंदिनबचेहुएचारविकेटपहलेहीसत्रमेंलेकरजीतगई।इससेपहलेपहलीपारीमेंभारतनेबांग्लादेशको 150 रनोंपरढेरकरके 404 रनबनाएथेऔरफिरदूसरीपारी 2 विकेटपर 258 रनबनाकरघोषितकरदी।इसआधारपर 512 रनोंकीलीडकापीछाकरतेहुएबांग्लादेशकेजाकिरहसनने 100 रनोंकीपारीखेली।

India Vs Bangladesh First Test Live Updates Scorecard

India vs Bangladesh 1st Test: कुलदीप यादव की 22 महीने बाद धमाकेदार वापसी, झटके 8 विकेट India vs Bangladesh 1st Test Preview: ऐसे समय में जब सभी टीमों का ध्यान अगले साल होने वाले वनडे विश्व कप पर टिका हुआ है, इससे पहले एक और चैंपियनशिप है, जहां फाइनल के लिए क्वालिफिकेशन हर बीतते सप्ताह के • 2022-12-14 08:27:58 • LAST UPDATED : Sun 18, 2022 10:13 0thIST • भारत बनाम बांग्लादेश, पहला टेस्ट - लाइव अपडेट्स 22 महीने बाद टेस्ट टीम में वापसी करने वाले कुलदीप यादव को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। उन्होंने इस मुकाबले में कुल 8 विकेट लिए, जिसमें पहली पारी में पांच और दूसरी पारी में तीन विकेट लिए। भारत ने पहले टेस्ट मैच में बांग्लादेश को 188 रनों से हराकर दो मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।513 रनों के विशाल लक्ष्य के जवाब में बांग्लादेश की टीम दूसरी पारी में 324 रनों पर ऑलआउट हो गई। कुलदीव यादव ने एबादत हुसैन को आउट कर बांग्लादेश को नौंवा झटका दिया है। भारत जीत से 1 विकेट दूर। कुलदीप यादव ने शाकिब अल हसन को आउट कर के बांग्लादेश को आठवां झटका दिया है। शाकिब ने 108 गेंदों में छह चौकों औऱ छह छक्कों की मदद से 84 रन की पारी खेली। बांग्लादेश का स्कोर 320-8 शाकिब अल हसन ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है। टेस्ट क्रिकेट में यह उनका 30वां अर्धशतक है। मेहदी हसन मिराज के रूप में बांग्लादेश को सातवां झटका लगा। मिराज ने 48 गेंदों में 13 रन बनाए और भारत जीत से चार विकेट दूर, बांग्लादेश 272/6 मुशफिकुर रहीम हुए आउट, बांग्लादेश 234/5 ज़ाकिर हसन शतक बना कर हुए आउट, बांग्लादेश 208/4 अक्षर पटेल ने यासिर अली को आउट कर भारत को दूसरी सफलता दिला दी है। य...