Copd kya hai

  1. क्या सीओपीडी COPD का इलाज संभव है? सीओपीडी का घरेलू उपचार
  2. COPD in Hindi: क्या है सोओपीडी, सीओपीडी के लक्षण, कारण और इलाज
  3. COPD में क्या खाना चाहिए क्या नहीं खाएं आहार


Download: Copd kya hai
Size: 51.67 MB

क्या सीओपीडी COPD का इलाज संभव है? सीओपीडी का घरेलू उपचार

सांस फूलना और बहुत ज्यादा खांसी क्रॉनिक ऑब्सट्रक्टिव पल्मोनरी डिजीज या सीओपीडी COPD के लक्षण हो सकते हैं। इसका पता समय पर लगना बेहद जरूरी होता है। सीओपीडी का समय से और सही इलाज न मिलने पर गंभीर परेशानी हो सकती है। ये समस्या काफी हद तक रोकी जा सकने वाली बीमारी है। इसका सबसे आम कारण धूम्रपान है, लेकिन यह धुएं और प्रदूषण जैसे अन्य कारणों से भी हो सकती है। साथ ही ठंड के मौसम में परेशानी बढ़ भी जाती है। इसके बारे में सही जानकारी होना बहुत जरूरी होता है। क्रॉनिक ऑब्सट्रक्टिव पल्मोनरी डिजीज (सीओपीडी) लक्षण खांसी, अधिक बलगम बनना और सांस फूलने के लक्षण वाले लोग, खासकर क्या सीओपीडी COPD का इलाज संभव है? इसका जवाब है हाँ। समय से परेशानी का पता चलने और इलाज मिलने पर इससे आराम मिल सकता है। कई मामलों मे धूम्रपान और भारी व्यायाम रोकने से कुछ हद तक आराम मिल सकता है। अगर आपको सीओपीडी COPD है तो अपना अच्छा ख्याल रखना महत्वपूर्ण है। सुनिश्चित करें कि आप अपनी दवा ठीक से लेते हों। धूम्रपान बंद करने से आपके फेफड़ों को और अधिक नुकसान को धीमा करने या रोकने में मदद मिल सकती है। नियमित रूप से हल्के व्यायाम करने से आपके लक्षणों और जीवन की गुणवत्ता में सुधार करने के साथ-साथ स्वस्थ वजन बनाए रखने में मदद मिल सकती है। संक्रमण के जोखिम को कम करने का सबसे आसान तरीका है अपने हाथों को बार-बार और अच्छी तरह धोना। इसके साथ ही हाइड्रेटेड रहना जरूरी है। अपने घर को सेनिटाइज रखें। संक्रमण होने के जोखिम को कम करने के लिए भीड़-भाड़ वाली जगहों और बीमार लोगों से बचें। इसके साथ ही अगर आपको सर्दी या फ्लू हो जाता है, तो इसका जल्द से जल्द इलाज करना महत्वपूर्ण है। कौन से कारण आपकी सीओपीडी की समस्या बढ़ा सकते हैं ये बीमारी कई का...

COPD in Hindi: क्या है सोओपीडी, सीओपीडी के लक्षण, कारण और इलाज

एम्स में शुरू होंगी ओपीडी सेवाएं सीओपीडी को क्राॅनिक ऑब्सट्रक्टिव पल्मोनरी डिजीज (Chronic obstructive pulmonary disease) कहते हैं, जो अस्थमा से कहीं ज्यादा गंभीर बीमारी है। सीओपीडी दुनियाभर में बड़ी ही तेजी से लोगों को अपनी चपेट में ले रहा है, इसलिए सीओपीडी के कारण और लक्षणों के बारे में जानना बहुत जरूरी है। Written by |Updated : June 1, 2020 10:16 AM IST • • • • • अक्सर लोग अस्थमा (Asthma) और सीओपीडी (COPD) को एक ही बीमारी समझ लेते हैं, क्योंकि इन दोनों के ही लक्षण एक जैसे होते हैं। इन दोनों समस्याओं में कॉमन लक्षण जैसे खांसी, कफ और सांस लेने में दिक्कत शामिल हैं। लेकिन, ये दोनों ही रोग एक-दूसरे से बहुत अलग हैं। सीओपीडी को क्राॅनिक ऑब्सट्रक्टिव पल्मोनरी डिजीज (Chronic obstructive pulmonary disease) कहते हैं, जो अस्थमा से कहीं ज्यादा गंभीर बीमारी है। सीओपीडी (COPD Disease) दुनियाभर में बड़ी ही तेजी से लोगों को अपनी चपेट में ले रहा है, इसलिए सीओपीडी (kya hai copd rog) के बारे में जानना बहुत जरूरी है। क्या है सीओपीडी (Chronic obstructive pulmonary disease) क्राॅनिक ऑब्सट्रक्टिव पल्मोनरी डिजीज फेफड़ों का एक ऐसा रोग (Lung Disease) है, जिसमें मरीज सामान्य रूप से सांस नहीं ले पाता। सामान्य तौर पर फेफड़े बहुत स्पॉन्जी होते हैं। जब हम सांस के जरिए हवा अंदर लेते हैं, तो ऑक्सिजन हमारे खून के अंदर मिल जाती है और कार्बन डाइऑक्साइड बाहर चली जाती है, लेकिन सीओपीडी रोग (kya hai copd rog) इस प्रक्रिया को रोकता है। सीओपीडी के मरीज को सांस लेने में परेशानी होती है और ऑक्सीजन उसके शरीर में पूरी मात्रा में नहीं पहुंच पाती है। क्या हैं सोओपीडी के लक्षण (Symptoms of COPD) सीओपीडी रोग में मरीज को स...

COPD में क्या खाना चाहिए क्या नहीं खाएं आहार

इस समस्या में हम देखते हैं कि यदि हम ज्यादा मात्रा में भोजन एक बार में ग्रहण करते हैं तो ऐसे मेंसाँस लेने मे तकलीफ होती है क्योंकि हमारा पेट डायफ्राम के नीचे स्थित होता है, यदि हम ज्यादा मात्रा में भोजन लेते हैं डायफ्राम एवं फेफड़ों पर दबाव पड़ता है, जिससे सांस लेने में तकलीफ होती है। इसके साथ ही इस आदत से गैस एवं ब्लोटिंग यानी myUpchar के डॉक्टरों ने अपने कई वर्षों की शोध के बाद आयुर्वेद की 100% असली और शुद्ध जड़ी-बूटियों का उपयोग करके myUpchar Ayurveda Urjas Capsule बनाया है। इस आयुर्वेदिक दवा को हमारे डॉक्टरों ने कई लाख लोगों को सेक्स समस्याओं के लिए सुझाया है, जिससे उनको अच्छे प्रभाव देखने को मिले हैं। सीओपीडी में आहार और जीवनशैली से जुड़ीकुछ अन्य टिप्स: • भोजन के पहले एवं बाद में थोड़ा आराम करें जिससे ऊर्जा भी बचेगी एवं इससे साँस लेने में तकलीफ़ नहीं होगी। • चाय, कॉफ़ी, कोक, पेप्सी एवं अन्य कैफीन युक्त पदार्थों का कम से कम करें।कैफीन युक्त पदार्थ इस समस्या में लिए जाने वाले दवाओं के कार्य में हस्तक्षेप करते हैं अतः इनके प्रयोग से बचें। • इस समस्या में शाम तक थकान हो जाने की समस्या देखी जाती है, ऐसे में कोशिश करें की ज्यादातर आहार की आपूर्ति सुबह के समय में कर लें। • धूम्रपान को जल्द से जल्द रोकें। • धूल एवं रासायनिक गैस वाली जगहों से दूर रहें, यदि ऐसी जगहों पर जा रहे हो तो मास्क लगा के हीजाएं। • शारीरिक रूप से सक्रिय रहें, अपने शरीर के सहनशीलता के अनुसार व्यायाम करें। बाजार में बहुत सारे फ़ूड सप्लीमेंट या प्रोटीन सप्लीमेंट उपलब्ध हैं जिनसे रोज के दिनचर्या के लिए आवश्यकऊर्जा, प्रोटीन, वसा, विटामिन्स एवं खनिज तत्वों की कुछ मात्रा मेंपूर्ति हो पाती है, लेकिन इनका सेवन तभी करें...

Tags: Copd kya hai