ग़दर फिल्म दिखाइए

  1. फिल्म गदर की सकीना ने अपनी खूबसूरती दिखा कर लूटी लोगों की महफिल, गदर 2 जल्द आने वाली है, देखिए फोटोज… – Nskhabar.in
  2. अख़िर क्यों सनी देओल की फ़िल्म ग़दर से निकाले गए थे कॉमेडी किंग कपिल शर्मा, जानिए कारण
  3. Ameesha Patel Was Not A First Choice For Gadar
  4. ग़दर फिल्म का जीते हो गया है इतना हैंडसम, लुक्स देखकर आप रह जाएंगे हैरान ! ! – Connect Marathi
  5. Gadar Ek Prem Katha 2023 : gadar 2 release date बॉलीवुड की best ब्लॉकबस्टर फिल्म
  6. Gadar 2 Movie Real Story news in Hindi Is Sunny Deol Starrer based on true events of 1971 India Pakistan war
  7. ग़दर: एक प्रेम कथा


Download: ग़दर फिल्म दिखाइए
Size: 58.2 MB

फिल्म गदर की सकीना ने अपनी खूबसूरती दिखा कर लूटी लोगों की महफिल, गदर 2 जल्द आने वाली है, देखिए फोटोज… – Nskhabar.in

सोशल मीडिया पर फोटो शेयर करके उन्होंने लिखा है कि ब्लैक इज ऑलवेज ब्यूटीफुल. इसके साथ ही वह गुलाबी कलर की बिकनी पहनकर पुल के किनारे पोज दे रही है यह फोटो भी लोग खूब पसंद कर रहा है. गदर2 में जल्द वह नजर आने वाली है और यह फिल्म अनिल शर्मा द्वारा निर्देशित और अनिल शर्मा प्रोडक्शन और दृष्टि दोष द्वारा निर्मित. आपको बता दें कि पीरियड एक्शन ड्रामा 11 अगस्त 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगा. सनी देओल और अमीषा पटेल अपनी आने वाली फिल्म गदर2 को लेकर बेहद एक्साइटेड हैं और इसमें कहा गया है कि सनी देओल अपने बेटे के प्यार को बचाने के लिए पाकिस्तान जाते हैं.

अख़िर क्यों सनी देओल की फ़िल्म ग़दर से निकाले गए थे कॉमेडी किंग कपिल शर्मा, जानिए कारण

Photo Source - Instagram गदर' फिल्म तो आप सबने देखी ही होगी, मगर क्या आप जानते हैं कि कॉमेडी किंग कपिल शर्मा भी इस मूवी का हिस्सा बनना चाहते थे। 'सनी देओल' की फिल्म 'गदर' और इस फिल्म के डायलॉग आज भी लोगों के दिल में है। इस मूवी के मुख्य पात्र सनी देओल के सभी डायलॉग आज भी बहुत फेमस हैं। तो वहीं अब इसका दूसरा पार्ट भी बन रहा है। 'गदर' 2 की शूटिंग दिसंबर में खत्म हो गई है। कॉमेडी किंग कपिल शर्मा ने अपने शो में आए हुए सनी देओल के सामने इस बात का खुलासा किया था कि वह भी 'ग़दर' फिल्म का हिस्सा बनना चाहते थे। कपिल ने बताया कि उस समय 'गदर' फिल्म की शूटिंग अमृतसर में हो रही थी। उस समय उनके पिता पुलिस में काम करते थे। जिसके चलते उनकी ड्यूटी शूटिंग के दौरान वहां लगी हुई थी। उनके पिता के बताने पर कपिल शर्मा शूटिंग देखने गए थे। कपिल ने वहां पर देखा की भीड़ का सीन शूट हो रहा है, तब वहां पर अफ़वाह फैली हुई थी कि शूटिंग का हिस्सा बनने पर सनी देओल से मिलने का मौका मिलेगा। लेकिन बाद में कपिल को पता चला कि वहां पर अमीषा पटेल और अमरीश पुरी के बीच सीन शूट हो रहा था। अमीषा पटेल से कहा गया कि आपको ट्रेन के चलने पर दौड़ना है और ट्रेन पर चढ़ना है। कपिल ने बताया कि अमीषा पटेल ने ट्रेन पर चढ़ने की दो-तीन बार कोशिश की लेकिन वह नहीं चढ़ पाईं। बाद में यह पता चला कि अमीषा को ट्रेन में चढ़ना ही नहीं था। कपिल ने कहा, "मैं दो-तीन बार ट्रेन में चढ़ गया था क्योंकि मुझे लगा की भीड़ में मेरा भी सीन आ जाएगा। डायरेक्टर के एक्शन बोलने पर सारी भीड़ उस तरफ दौड़ पड़ी। जब मैंने देखा कि दूसरी तरफ का एरिया खाली है, तो मैं वहां दौड़ा चला गया। मुझे लगा कि यहां से मैं भी सीन में आ जाऊंगा। लेकिन डायरेक्टर ने मुझे देख लिया ...

Ameesha Patel Was Not A First Choice For Gadar

Ameesha Patel Was Not A First Choice For ‘Gadar’: ‘ग़दर: एक प्रेम कथा’ एक लव स्टोरी फ़िल्म थी. जिसमें अहम किरदार अमीषा पटेल और सनी देओल ने निभाया था. 2001 में रिलीज़ हुई इस फ़िल्म के डायलॉग्स, एक्टर्स की एक्टिंग और फ़िल्म की कहानी बहुत ही उम्दा थी. बात करें सकीना की एक्टिंग की, तो वो भी लाजवाब थी. लेकिन क्या आप जानते हैं कि अमीषा पटेल सकीना (Sakina) के क़िरदार के लिए मेकर्स की पहली पसंद नहीं थी? चलिए इस आर्टिकल के माध्यम से बताते हैं कि फ़िल्म ‘ग़दर: एक प्रेम कथा’ के लिए कौनसी एक्टर थीं मेकर्स की पहली पसंद थी. (Gadar’s Sakina Role) ये भी पढ़ें: आइए बताते हैं आपको सक़ीना के रोल के लिए मेकर्स की पहली पसंद कौन थी (First Choice Of Gadar Actress) Gadar Re-releasing In Cinema: ग़दर 2 बड़े परदे पर रिलीज़ होने के लिए तैयार है. फ़िल्म की रिलीज़ डेट 11 अगस्त 2023 है. इस फ़िल्म का फ़ैंस बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं. क्योंकि फ़िल्म के पहले भाग में सकीना और तारा की प्रेम कहानी फ़ैंस को बहुत पसंद आई थी. ग़दर पार्ट 2 की रिलीज़ से पहले आज यानी 9 जून को 2001 में रिलीज़ हुई ग़दर को फ़िर से रिलीज़ किया गया है. इस फ़िल्म के निर्देशक का नाम अनिल शर्मा था. रिपोर्ट्स के मुताबिक, अमीषा पटेल फ़िल्म के लिए मेकर्स की पहली पसंद नहीं थी. इस फ़िल्म के लिए काजोल और नीलम को कास्ट करने का सोचा गया था. लेकिन बाद में अनिल शर्मा ने एक इंटरव्यू में बताया कि ये सब झूठ है, ऐसा कुछ नहीं हुआ था. उन्होंने बताया कि उन्होंने उस समय कई पॉपुलर एक्ट्रेसेस के पास स्क्रिप्ट लेकर गए थे, लेकिन कोई ये पीरियड फ़िल्म नहीं करना चाहता था. इसीलिए उन्होंने New Age हीरोइन को कास्ट किया. अमीषा पटेल ने फ़िल्म इंडस्ट्री में डेब्यू 2000 में किया था. जिसके बाद अनिल...

ग़दर फिल्म का जीते हो गया है इतना हैंडसम, लुक्स देखकर आप रह जाएंगे हैरान ! ! – Connect Marathi

गदर एक ऐसी फिल्म है जिसे शायद सनी देओल के करियर की सबसे बेस्ट फिल्मों में से एक गिना जा सकता है। गदर फिल्म के कारण ही सनी देओल के चाहने वालों की संख्या बेहिसाब बढ़ गई थी और आज भी बढ़ती जा रही है। इस फिल्म के तो गाने भी बहुत मशहूर हुए थे। ग़दर फिल्म में सनी देओल ने अमीषा पटेल के साथ काम किया था। दोनों ने बहुत ही अच्छी एक्टिंग करी थी। इस फिल्म में सनी देओल और अमीषा के साथ एक छोटा बच्चा जिसका फिल्म में नाम “चरणजीत” उर्फ “जीते” है भी दिखा था। फिल्म को देखकर तो आप जानते ही हैं कि जीते ने फिल्म के अंदर बिल्कुल लाजवाब एक्टिंग करी है। उस छोटे बच्चे का असली नाम उत्कर्ष शर्मा है। उसके बाद भी उत्कर्ष अपने बचपन में ही दो फिल्में कर चुके हैं। एक फिल्म में उन्होंने बॉबी देओल के बचपन का रोल निभाया था तो दूसरी में सनी देओल के बचपन का रोल निभाया था। आपको बता दें वह कोई और नहीं बल्कि “अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों” और “अपने” हैं। लेकिन दोस्तों क्या आप जानते हैं वह ग़दर फिल्म का छोटा सा जीता अब कितना बड़ा हो गया है। अब वह क्यूट सा जीता हैंडसम हंक हो गया है। जो लाखों हसीनाओं के दिलों पर राज करता है। जी हां दोस्तों उत्कर्ष अब बहुत ही स्मार्ट और हैंडसम हो गए हैं। आपको बता दें कि 2018 में उत्कर्ष ने एक फिल्म में भी हीरो के तौर पर एंट्री ले चुके हैं।

Gadar Ek Prem Katha 2023 : gadar 2 release date बॉलीवुड की best ब्लॉकबस्टर फिल्म

Table of Contents • • • • Gadar Ek Prem Katha बॉलीवुड की सबसे ब्लॉकबस्टर फिल्म जो हिंदी सिनेमा में एक नयी क्रांति के तरह आगे बढ़ी और इसने नया इतिहास बना दिया आज कहानी बॉलीवुड की मसहूर फिल्म ग़दर की ,,गदर: एक प्रेम कथा” सनी देओल, अमीषा पटेल और अमरीश पुरी द्वारा अभिनीत 2001 की भारतीय हिंदी भाषा की ऐतिहासिक ड्रामा फिल्म है। Gadar Ek Prem Katha यह फिल्म 1947 में भारत के विभाजन के दौरान सेट की गई है और एक सिख ट्रक ड्राइवर तारा सिंह की कहानी बताती है। जो उथल-पुथल भरे दौर में एक मुस्लिम महिला सकीना के प्यार में पड़ जाता है। फिल्म का निर्देशन अनिल शर्मा ने किया था और यह बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर रही थी। इसने सर्वश्रेष्ठ लोकप्रिय फिल्म के लिए राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार सहित कई पुरस्कार और प्रशंसाएं भी जीतीं। स्वस्थ मनोरंजन प्रदान करना। Gadar Ek Prem Katha गदर कास्ट एक्ट्रेस ऑल 2001 की फिल्म “गदर: एक प्रेम कथा” के मुख्य कलाकारों में शामिल हैं: सनी देओल तारा सिंह के रूप में अमीषा पटेल सकीना के रूप में अमरीश पुरी हकीम सिंह के रूप में लिलेट दुबे तारा सिंह की माँ के रूप में किरण कुमार जेलर के रूप में तारा सिंह के पिता के रूप में आलोक नाथ सकीना की माँ के रूप में उत्तरा बाओकर अपर्णा कुमार तारा सिंह की बहन के रूप में मास्टर आर्यन युवा तारा सिंह के रूप में कम्मो के रूप में दिव्या दत्ता विवेक शौक राजा साहब के रूप में राणा जंग बहादुर सरदार के रूप में पुलिस अधिकारी के रूप में मुकेश ऋषि सीमा शुल्क अधिकारी के रूप में अनिल शर्मा फिल्म में सुरेश ओबेरॉय, अनुपम खेर और दीप्ति भटनागर जैसे अभिनेताओं द्वारा कुछ कैमियो और विशेष उपस्थिति भी थी गदर: एक प्रेम कथा” ने 2001 में रिलीज़ होने पर कई पुरस्कार और प्रशंस...

Gadar 2 Movie Real Story news in Hindi Is Sunny Deol Starrer based on true events of 1971 India Pakistan war

Gadar 2 Movie Real Story news in Hindi Is Sunny Deol Starrer based on true events of 1971 India Pakistan war | Gadar 2 Movie Real Story: क्या सच में कोई 'तारा सिंह' था? क्या असली कहानी पर आधारित है सनी देओल की फिल्म 'ग़दर 2'? | Hindi News, Punjab Gadar 2 Movie Real Story: क्या सच में कोई 'तारा सिंह' था? क्या असली कहानी पर आधारित है सनी देओल की फिल्म 'ग़दर 2'? Gadar 2 Movie Real Story news in Hindi: बॉलीवुड अदाकार सनी देओल और अदाकारा अमीषा पटेल की आइकोनिक फिल्म 'ग़दर' ने एक बार फिर सिनेमा हॉल्स में अपना जलवा बिखेरा हुआ है. लोग काफी उत्सुक हैं क्योंकि अब इस फिल्म का दूसरा पार्ट 'ग़दर 2' जल्द रिलीज़ होने वाला है. हाल ही में फिल्म का टीज़र सामने आया है जिसमें देखा जा सकता है कि फिल्म 1971 की भारत-पाकिस्तान जंग पर सेट है. ऐसे में लोगों के ज़हन में एक सवाल बन रहा है कि क्या 'ग़दर 2' 1971 की भारत-पाकिस्तान जंग पर आधारित असली कहानी है? दरअसल, 'ग़दर 2' के टीज़र में जो धरना प्रदर्शन दिखाया गया है वह कुछ-कुछ पाकिस्तान द्वारा 1971 में चलाए गए 'क्रश इंडिया मूवमेंट' पर आधारित लग रहा है. यही कारण है कि लोगों को ऐसा लग रहा है कि यह फिल्म उसी मूवमेंट पर आधारित है. हालांकि मेकर्स द्वारा इस फिल्म को लेकर ऐसी कोई जानकारी सांझी नहीं की गई है. वैसे ऐसी ही एक रिपोर्ट जब 'ग़दर- एक प्रेम कथा' रिलीज़ हुई थी, तब सामने आई थी, जिसमें कहा गया था कि यह फिल्म एक असल कहानी पर आधारित है यानी कि तारा सिंह का किरदार एक असली फौजी के जीवन पर आधारित है. IndiaPosts की एक रिपोर्ट के मुताबिक 'ग़दर- एक प्रेम कथा' बूटा सिंह नाम के एक सिख जवान की कहानी है जिसने ब्रिटिश आर्मी के अंतर्गत वर्ल्ड वार 2 में जंग लड़ी थी. रिपोर्ट्स के मु...

ग़दर: एक प्रेम कथा

Quick facts: ग़दर एक प्रेम कथा, निर्देशक, निर्माता, लेखक,... ▼ ग़दर: एक प्रेम कथा ग़दर फिल्म का रि-रिलीज पोस्टर निर्देशक निर्माता नितिन केनी लेखक शक्तिमान् तलवार कथावाचक अभिनेता संगीतकार छायाकार नजीब ख़ान संपादक अरुन—शेखर प्रदर्शन तिथि(याँ) 15 जून, 2001 समय सीमा 186 मिनट देश भाषा Close ▲ इस फिल्म को बनाने में लगभग ₹18.5 से ₹19 करोड़ रुपये लगे थे। फिल्म के प्रदर्शित होने के बाद ये भारत की सबसे सफल फिल्मों में से एक बन गई और उस समय की सबसे ज्यादा देखे जाने वाली दूसरी हिन्दी फिल्म भी बन गई। इस फिल्म ने कुल ₹78 करोड़ रुपये की कमाई की थी। " : द कथा कंटिन्यूज" नामक एक सीक्वल निर्माणाधीन है और 11 अगस्त, 2023 को रिलीज़ होने वाली है। [1]