कंप्यूटर का ब्लॉक डायग्राम चित्र सहित समझाइए

  1. कंप्यूटर क्या है? इसकी परिभाषा, चित्र, भाग और कार्य
  2. कंप्यूटर की संरचना। Structure Of Computer । Computer Ki Sanrachna
  3. कंप्यूटर के अवयव
  4. Teaching Superpack
  5. Basic Computer Notes in Hindi


Download: कंप्यूटर का ब्लॉक डायग्राम चित्र सहित समझाइए
Size: 14.30 MB

कंप्यूटर क्या है? इसकी परिभाषा, चित्र, भाग और कार्य

वैसे तो आज के दौर में कौन नहीं जानता कि कंप्यूटर क्या है? मगर फिर भी बहुत सी बातें आपको शायद पता नहीं होगी, यहाँ पढ़ें कंप्यूटर की सम्पूर्ण जानकारी। कंप्यूटर एक एडवांस्ड इलेक्ट्रॉनिक टूल है जो यूजर से इनपुट के रूप में कच्चा डाटा (Raw Data) लेता है और इन डाटा को निर्देशों के सेट (प्रोग्राम कहा जाता है) के कण्ट्रोल में प्रोसेस करता है और परिणाम (आउटपुट) देता है और भविष्य में उपयोग के लिए आउटपुट बचाता है। यह संख्यात्मक और गैर-संख्यात्मक (अंकगणित और तार्किक) दोनों गणनाओं को गति और सटीकता के साथ प्रोसेस कर सकता है। अगर आप कंप्यूटर एक लैटिन शब्द “कम्प्यूटर” से लिया गया है जिसका अर्थ है “गणना करना”, “गिनना”, “योग करना” या “एक साथ सोचना” तो, अधिक सटीक रूप से कंप्यूटर क्या है का अर्थ हुआ “एक टूल जो गणना करता है”। चार्ल्स बैबेज को कंप्यूटर का “ग्रैंड फादर” कहा जाता है। चार्ल्स बैबेज द्वारा डिजाइन किए गए पहले मैकेनिकल कंप्यूटर को एनालिटिकल इंजन कहा जाता था। यह पंच कार्ड के रूप में रीड ओनली मेमोरी का उपयोग करता है। कंप्यूटर सिस्टम में चार भाग होते हैं कंप्यूटर क्या है, इसी श्रृंख्ला में हम जानेंगे की कंप्यूटर किन चीज़ों से मिलकर बनता है या यूँ कहें कंप्यूटर में कौन-कौन से भाग होते हैं। नीचे इस लेख में हम हमने सविस्तार कंप्यूटर के चारों भाग के बारे में बताया है, अंत तक पढ़ें। हार्डवेयर | Hardware हार्डवेयर में मैकेनिकल भाग होते हैं जो कंप्यूटर को मशीन के रूप में बनाते हैं। हार्डवेयर में कंप्यूटर के फिजिकल टूल होते हैं। डाटा के इनपुट, आउटपुट, स्टोरेज और प्रोसेसिंग के लिए टूल्स की आवश्यकता होती है। कीबोर्ड, मॉनिटर, सॉफ्टवेयर | Software सॉफ्टवेयर निर्देशों का एक सेट है जो कंप्यूटर को किए जान...

कंप्यूटर की संरचना। Structure Of Computer । Computer Ki Sanrachna

(1) केंद्रीय संसाधन ईकाई (CPU) :- computer architecture in hindi कंप्यूटर की सिस्टम यूनिट में मुख्य हार्डवेयर CPU होता है। सिस्टम यूनिट एक बॉक्स होता है जिसमे CPU के अलावा कंप्यूटर की अन्य डिवाइसेज एवं परिपथ बोर्ड होते हैं जो एक मुख्य परिपथ बोर्ड ‘मदर बोर्ड’ पर संयोजित रहते हैं। इस प्रकार कंप्यूटर का अधिकाश परिपथ सिस्टम यूनिट होता है। CPU को कंप्यूटर का मस्तिष्क कहा जाता हैं। नियंत्रण ईकाई (Control Unit) यह यूनिट हार्डवेयर की क्रियाओं को संचालित एवं नियंत्रित करती हैं। इनपुट युक्तियां (Input Devices) कंप्यूटर में आंकड़ों एवं सूचनाओं एवं अन्य निर्देशों को पहुंचाने वाले उपकरणों (Devices) को इनपुट डिवाइस कहते हैं। आउटपुट ईकाई (output Devices) कंप्यूटर में एक बार डाटा प्रक्रिया करने के बाद प्रयोगक्रता उसके उपयुक्त परिणाम प्राप्त करना चाहता हैं। कंप्यूटर द्वारा संसाधित आंकड़ों के परिणाम कंप्यूटर जिन यंत्रों द्वारा प्रदान किए जाते हैं वे यंत्र कंप्यूटर के निर्गम यंत्र (Output Devices) कहलाते हैं। कंप्यूटर की संरचना (Block diagram of computer) कंप्‍यूटर (Computer) को पीढी के अनुसार, कार्य के अनुसार और आकार के अनुसार कई भागों में बांटा गया है लेकिन शुरूआत से अब तक कंप्‍यूटर की संरचना )Computer Architecture) में कोई परिवर्तन नहीं आया है , तो कंप्यूटर की संरचना का हम विस्तार से वर्णन करते है | कंप्यूटर की संरचना या कंप्यूटर सिस्टम का ब्लॉक डायग्राम यदि हम कंप्यूटर का ब्लॉक डायग्राम देखते है तो हमें पता चलता है की कंप्यूटर की संरचना में मुख्यत 4 इकाईया होती है | • इनपुट यूनिट (Input Unit) • प्रोसेसिंग यूनिट (Processing Unit) • मेमोरी (memory Unit) • आउटपुट यूनिट (Output Unit) कंप्यूट...

कंप्यूटर के अवयव

विषय - सूची • • • • कंप्यूटर के बेसिक कार्य ( Basic Works of Computer) कंप्यूटर का ब्लॉक डायग्राम कंप्यूटर सिस्टम के अंतर्गत पांच निम्न बेसिक कार्य आते हैं – • इनपुटिंग (Inputting) • स्टोरिंग (Storing) • प्रोसेसिंग (Processing) • आउटपुटिंग (Outputting • कंट्रोलिंग (Controlling) इनपुटिंग (Inputting)– इनपुटिंग के द्वारा डाटा तथा निर्देश कंप्यूटर में डाले जाते हैं। यह कार्य अधिकतर कीबोर्ड या माउस द्वारा संपन्न किया जाता है। स्टोरिंग (Storing)– डाटा तथा निर्देश को सेव किया जाता है, जिससे की आवश्यकता पड़ने पर उनका प्रयोग किया जा सके। प्रोसेसिंग (Processing)– प्रोसेसिंग के द्वारा अंकगणितीय क्रियायें (Arithmetic Operations) तथा तार्किक गणनायें (Logical Operations) डाटा पर कि जाती हैं। प्रोसेसिंग के द्वारा डाटा महत्वपूर्ण सूचना में बदल जाता है। अंकगणितीय क्रियाओं में जोड़ना, घटाना, गुणा, भाग ( + , – , x , ÷) आते हैं तथा तार्किक गणनाओं में, के बराबर (equal to =), से कम (less than ) आदि आते हैं। प्रोसेसिंग का सारा कार्य ALU द्वारा सम्पन्न किया जाता है। आउटपुटिंग (Outputting)– आउटपुटिंग यूजर को महत्वपूर्ण सूचना देने की प्रोसेस है। यह महत्वपूर्ण सूचना छपी हुई रिपोर्ट या विजुअल डिस्प्ले हो सकती है। कंट्रोलिंग (Controlling)– कंट्रोल यूनिट सभी डिवाइसेज को कंट्रोल करती है तथा उपयुक्त निर्देश भी देती है। कंप्यूटर के भाग (Parts of Computer) कंप्यूटर के भाग कंप्यूटर हार्डवेयर ( Computer Hardware) • हार्डवेयर (Hardware) • सी. पी. यू. (CPU) • कंट्रोल यूनिट (Control Unit) • अर्थमेटिक लॉजिक यूनिट (Arithmetic logic Unit) • मेमोरी यूनिट (Memory Unit) • पेरीफेरल (Peripheral) • इनपुट डिवाइस • की-बोर...

Teaching Superpack

हेल्लो मित्रों, आज हम अपने इस वीडियो में बात करेंगे - ●Btc/DElEd 3rd Semester Crash course☺️ ●विषय - कंप्यूटर शिक्षण (Computer Teaching)☺️ ● प्रकरण :- कंप्यूटर का ब्लॉक डायग्राम (Block Diagram of a Computer)☺️ ●important for UPTET, CTET, BED DELED, Shikshak Bharti, MPTET, SCC, IBPS, UPSSSC,UPSC, Others☺️

Basic Computer Notes in Hindi

• • • • • • • • • • • • • • • • • • • • • • • • • • • • • • • • • • • • • • • • • • • • • • • • • • • • • • • • • • • • • • • • • • • • • • • • • • • • • • • • • • • • • • • • • • • • • • • • • • • मुझे उम्मीद है कि आपको ( Basic Computer Notes in Hindi – कंप्यूटर के बेसिक नोट्स ) उपयोगी रहे होंगे. अगर आपके लिए ये useful रहे हो तो इन्हें अपने friends और classmates के साथ अवश्य share कीजिये. जिससे कि उनकी भी help हो पाए. अगर आपको कोई टॉपिक नहीं मिल रहा हो तो उसे नीचे comment करके बताइए. मैं उसे जल्द से जल्द डालने की कोशिश करूँगा. Thanks. Categories