Kidney kharab hone ke lakshan

  1. किडनी खराब होने के शुरुआती लक्षण, जाने किडनी ख़राब होने के कारण
  2. किडनी खराब होने के लक्षण क्या हैं
  3. Kidney ख़राब होने से क्या होता है
  4. Kidney Kharab Hone Ke Lakshan
  5. Kidney Kharab Hone Ke Lakshan 5 Sign And Symptoms Of Kidney Failure
  6. अगर दिà¤
  7. Symptoms Of Kidney Failure


Download: Kidney kharab hone ke lakshan
Size: 41.43 MB

किडनी खराब होने के शुरुआती लक्षण, जाने किडनी ख़राब होने के कारण

किडनी खराब होने के शुरुआती लक्षण (Kidney Kharab Hone Ke Shuruati Lakshan): फास्ट लाइफ और फास्ट फूड के इस दौर में भारत में भी किडनी खराब होने के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। अगर प्रतिशत की बात करें तो लगभग 14% महिलाएं और लगभग 12% पुरुष किडनी की समस्या से परेशान हैं। पूरी दुनिया की बात करें तो करीब 19 फीसदी लोग किडनी की समस्या से परेशान हैं। आज इस पोस्ट में हम इस बारे में जानेंगे कि एक आम आदमी जो बड़े टेस्ट नहीं करवा सकता, उसे बिना टेस्ट कराए कैसे पता चलेगा कि उसकी किडनी (Kidney) खराब होने वाली है। किडनी खराब होने के शुरुआती लक्षण (Kidney Kharab Hone Ke Shuruati Lakshan) Kidney Kharab Hone Ke Shuruati Lakshan किडनी कैसे खराब हो जाती है ? उच्च रक्तचाप, मधुमेह जैसी स्थितियों के कारण किडनी खराब हो जाती है, तो यह शरीर से विषाक्त पदार्थों को फिल्टर करने में असमर्थ होती है और इसमें विषाक्त पदार्थ जमा हो जाते हैं। किडनी फेल होने से हर साल लगभग छह लाख से ज्यादा मौतें हो रही हैं। और भारत में भी किडनी फेल होने से होने वाली मौतों की दर लगातार बढ़ती जा रही है। किडनी खराब होने के लक्षण इतने मामूली होते हैं कि दिखाई नहीं देते। यहां किडनी खराब होने के शुरुआती लक्षण दिए गए हैं, जिनसे आप पता लगा सकते हैं कि आपकी किडनी खराब होने वाली है या नहीं? यह भी पढ़े – किडनी खराब के संकेत 1. कब्ज का लगातार बने रहना हमारी किडनी खराब होने का एक सबसे महत्वपूर्ण कारण लगातार कब्ज बना रहना है। आज की भागदौड़ भरी जिंदगी और फास्ट फूड के दौर में कब्ज एक आम बात हो गई है, लेकिन अगर यह बनी रहती है तो यह चिंता का विषय है। 2. पसीने का कम आना या बंद हो जाना हमारे शरीर से पसीना होना या बंद होना, आज के मशीनरी युग में अधिका...

किडनी खराब होने के लक्षण क्या हैं

Kidney Kharab Hone Ke Lakshan - भारत में प्रत्येक 10 लाख लोगों में 1,000 लोगों को किडनी की गम्भीर बीमारी है और यह आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है। भारत में हर साल करीब 4,000 लोगों का किडनी ट्रांसप्लांट किया जाता है। किडनी की बीमारी में व्यक्ति शारीरिक के साथ साथ आर्थिक रूप से भी टूट जाता है। डायलिसिस, दवाईयां या फिर किडनी ट्रांसप्लांट ये सारी चीजें मरीज को बहुत ही महंगी पड़ती हैं। लेकिन आप अपने शरीर का थोड़ा सा ध्यान रखकर किडनी की गम्भीर बीमारी से बच सकते हैं। आईए जानते हैं की किडनी किन वजहों से खराब होती है और किडनी खराब होने के लक्षण क्या हैं

Kidney ख़राब होने से क्या होता है

01-14-23 | 1 Minute Read Kidney ख़राब होने से क्या होता है – किडनी ख़राब होने के लक्षण, दवाई इस पोस्ट में हम जानेंगे की Kidney Kharab Hone Se Kya Hota Hai और Kidney Kharab Hone Ke Lakshan साथ ही जानेंगे किडनी क्या होती है और किडनी का काम क्या है. साथ ही पोस्ट में जानेंगे की किडनी कहा होती है, किडनी में इन्फेक्शन के लक्षण, दवाई और दोनों किडनी ख़राब होने पर क्या होता है. इन सब के बारे में इस पोस्ट में विस्तार से जानेंगे. किडनी कशेरुकी एवं कुछ अकशेरुकी जीव में पाए जाने वाला अंग है| यह मानव शरीर में कई कार्य करने के लिये जिम्मेदार होती है| किडनी हमारी मूत्र प्रणाली का एक आवश्यक भाग होती है| स्त्री और पुरुष दोनों के शरीर में दो ही किडनी होती है और उनकी संरचना, स्थान और कार्यप्रणाली समान ही होती है| किडनी का आकार राजमा की तरह ही होता है| किडनी का बाहरी किनारा उभरा हुआ होता है, लेकिन भीतर का किनारा अन्दर की ओर धंसा हुआ होता है जिसमें से मूत्र नलिका (ureter) निकलती है। यह नलिका किडनी द्वारा बनाए गए पेशाब को मूत्राशय तक पहुंचाती है| Kidney Ke Bare Mein Bataiye किडनी एक मानवीय अंग है जो मानव के शरीर में कई कार्यों को नियंत्रित करता है| गुर्दे युग्मित अंग होते है| बायीं तरफ की किडनी, दायीं वाली किडनी से थोड़ी लम्बी होती है| वयस्कों में एक किडनी लगभग 10 सेंटीमीटर लंबी, 6 सेंटीमीटर चौड़ी और 2-5 सेंटीमीटर मोटी होती है| सामान्यत: एक वयस्क पुरुष की किडनी का भार 125-170 ग्राम किन्तु स्त्री के किडनी का भार 115-155 ग्राम होता है। दोनों किडनी उदरगुहा में कशेरुक दण्ड के पार्श्व है स्थित होते हैं।| मानव शरीर की प्रत्येक किडनी में लगभग 1 से 1.5 मिलियन नेफ्रोन होते हैं। किडनी शरीर का महत्वपूर्ण अंग ह...

Kidney Kharab Hone Ke Lakshan

मधुमेह और उच्च रक्तचाप (Diabetes and Hypertension) भारतीय पुरुषों और महिलाओं में किडनी की बीमारी के प्रमुख कारण हैं। किडनी हमारी शरीर की अपशिष्ट और अतिरिक्त पदार्थों को फिल्टर करती है। यह हमारे शरीर के सोडियम, कैल्शियम, फास्फोरस और पोटेशियम सहित पानी, साल्ट और मिनरल्स का स्वस्थ संतुलन बनाए रखता है। आइए इस लेख में जानते हैं कि किडनी खराब होने के लक्षण क्या हैं और इसके उपाय क्या हैं। किडनी खराब होने के लक्षण कई होते हैं और किसी भी व्यक्ति को इन लक्षणों के बारे में जानकारी होनी चाहिए। कुछ लक्षण नीचे दिए गए हैं: • किडनी खराब होने के सबसे आम लक्षण रात में बार-बार पेशाब आना है। • कभी-कभी मूत्र उत्पादन (Urine output) सामान्य रहता है, लेकिन अधिक बार यह कम हो जाता है। • त्वचा में रंग परिवर्तन – जब किडनी ठीक से काम नहीं करते हैं, तो आपके शरीर में विषाक्त पदार्थ जमा हो जाते हैं। इसके कारण, यह कुछ रोगियों में त्वचा के रंग में परिवर्तन का कारण बन सकता है। • पेशाब करते समय लगातार झागदार पेशाब आना किडनी की बीमारी का एक लक्षण माना जाता है। • अगर आपका हीमोग्लोबिन कम हो गया है तो यह भी किडनी फेल होने का संकेत हो सकता है। • वजन बढ़ना – जब किडनी अतिरिक्त तरल पदार्थ को बाहर नहीं निकालते हैं, तो fluid शरीर के टिश्यू में फंस जाता है। जिससे हमारे शरीर में पानी का वजन बढ़ सकता है। लेकिन यह अतिरिक्त फैट नहीं है। • ​टखने और पैरों में सूजन – किडनी की बीमारी सिर्फ आपके किडनी को ही नहीं, आपके पूरे शरीर को प्रभावित कर सकती है। किडनी के कार्य के नुकसान से सोडियम प्रतिधारण हो सकता है, जिससे टखनों और पैरों में सूजन हो सकती है। • त्वचा में सूखापन और खुजली भी किडनी की बीमारी के मुख्य लक्षण हैं। यह ज्यादातर अ...

Kidney Kharab Hone Ke Lakshan 5 Sign And Symptoms Of Kidney Failure

बुरी तरह से किडनी खराब होने पर शरीर में दिखने लगते हैं ये 5 बदलाव, अक्सर सामान्य समझकर ध्यान नहीं देते लोग Symptoms of kidney disease: किडनियां खराब होने पर कुछ सामान्य से संकेत दिखाई देते हैं, लेकिन हम उन्हें इग्नोर करते हैं बाद में परेशानी इतनी बढ़ जाती है कि कंट्रोल करना मुश्किल होता है. ऐसे में किडनी डैमेज होने के लक्षणों को पहचानना जरूरी है. Kidney damage symptoms: किडनियां हमारे बॉडी फंक्शन का जरूरी हिस्सा हैं. अगर किडनियां काम करना बंद कर दें तो पूरी बॉडी फंक्शनिंग पर इसका असर पड़ता है. किडनी डैमेज होने से हमारे बहुत से अंग काम करना बंद कर सकते हैं और शरीर गंभीर बीमारियों की चपेट में आ जाता है. कभी कभी हम किडनी के खराब होने के संकेतों को पहचान नहीं पाते हैं और जब तक हम कुछ समझ पाते हैं तब तक काफी लेट हो चुकी होती है. यहां हम आपको कुछ लक्षणों के बारे में बता रहे हैं जिनसे आप पहचान सकते हैं कि किडनियों पर क्यों एक्स्ट्रा फोकस करने की जरूरत है. किडनी खराब होने पर दिखने वाली लक्षण | Early Symptoms of kidney failure ​ आपकी त्वचा ड्राई और खुरदुरी हो गई है किडनियां रेड ब्लड सेल्स को बनाने में मदद करती हैं, हड्डियों को हेल्दी रखती हैं, शरीर से अपशिष्ट और एक्स्ट्रा लिक्विड को हटाती हैं, आपके खून में मिनरल्स के लेवल को बनाए रखती हैं और रेड ब्लड सेल्स बनाने में सहायता करती हैं. जब किडनी आपके ब्लड में मिनरल और पोषक तत्वों के संतुलन को बनाए रखने में असमर्थ होती हैं तो स्किन ड्राई और खुजली वाली हो सकती है. ​आंखों के आसपास सूजन यूरीनर में प्रोटीन की ज्यादा मात्रा होना या हो सकता है कि आपकी किडनी इसे जमा करने के बजाय मूत्र में बहुत अधिक प्रोटीन छोड़ रही हो, यही कारण है कि आपकी आंखो...

अगर दिà¤

किडनी शरीर का मुख्य अंग है, जो शरीर से सारे हानिकारक और विषाक्त पदार्थों को बाहर निकालने का काम करती है। हर मनुष्य के शरीर में दो किडनी होती है। किसी भी वजह से अगर एक किडनी काम करना बंद कर दे तो दूसरी किडनी पर इंसान जीवित रह सकता है, लेकिन एक किडनी के सहारे जिंदगी गुजारना बहुत मुश्किल हो जाता है। तो आज हम जानेंगे किडनी खराब होने के लक्षण • यदि आपको लगातार उल्टी हो रही हो तो आपकी किडनी खराब हो सकती है। • • • यदि • पेशाब की मात्रा कम हो जाना भी किडनी खराब होने का संकेत देती है। • • • • लगातार खुजली होना भी किडनी के कमजोर होने का लक्षण हो सकता है। • हार्ट मे पानी जमा होने पर छाती मे दर्द होन...

Symptoms Of Kidney Failure

गुर्दे की खराबी या विफलता एक ऐसी स्थिति है जिसमें एक या दोनों गुर्दे काम करना बंद कर देते हैं। इस स्थिति को अंग्रेजी भाषा में किडनी फेलियर कहा जाता है। मधुमेह (Diabetes) और उच्च रक्तचाप ( High blood pressure), किडनी खराब होने के दो मुख्य कारण हैं। किडनी फेल होने के पहले रोगी को कुछ लक्षण (Symptoms Of Kidney Failure in Hindi) दिखाई दे सकते हैं जिन्हें पहचान कर आप अपनी किडनी को खराब होने से बचा सकते हैं। इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको किडनी खराब होने के लक्षण (kidney kharab hone ke lakshan in hindi) और उपाय सहित किडनी फेल होने के कारण के बारे में विस्तार से समझा रहे हैं। 7 संदर्भ (References) किडनी खराब होने के लक्षण (Symptoms of kidney failure in Hindi) किडनी खराब होने से पहले कुछ लक्षण दिखाई देते हैं। किडनी खराब होने के लक्षण (Kidney Kharab Hone Ke Lakshan) निम्नलिखित हो सकते हैं। 1. यूरिन (मूत्र) में रक्त आना (Blood in urine) यूरिन में ब्लड आना किडनी फेल होने के लक्षण (Kidney fail hone ke lakshan) हो सकता है। मूत्र में रक्त की मौजूदगी हेमट्यूरिया (Hematuria) के रूप में जानी जाती है। हालांकि यह कई बिमारियों (जैसे urinary tract infection-UTI) का कारण भी हो सकता है। इसलिए, अगर मूत्र में रक्त आए तो एक बार अपने डॉक्टर से इस सम्बन्ध में बात जरूर करें। 2. शरीर में सूजन (Body swelling) गुर्दे का प्रमुख कार्य रक्त से अतिरिक्त तरल पदार्थों को शरीर से बहार निकलना है। पर जब किडनी फेल होती है तो ऐसा नहीं होता। जिस कारण अतरिक्त द्रव आपके शरीर में जमा होने लगता है और रोगी के एड़ी, हाथ, पैर और चेहरे में सूजन आ जाती है। इसके अलावा किडनी खराब होने पर फेफड़ों और आंखों के आसपास में भी सूजन आ ...