टीचर पर कविता

  1. टीचर – स्टूडेंट संबन्धित चुटकुले (teachers – student related jokes)
  2. 100+ टीचर्स डे पर शायरी, स्टेटस, कोट्स व कविता
  3. शिक्षक पर कविता :
  4. शिक्षक दिवस टीचर डे की शायरी
  5. बेस्ट टीचर पर कविता Poem on best teacher in hindi
  6. हैप्पी टीचर्स डे मैसेज 2022
  7. शिक्षक पर हास्य कविता Shikshak par hasya kavita


Download: टीचर पर कविता
Size: 18.39 MB

टीचर – स्टूडेंट संबन्धित चुटकुले (teachers – student related jokes)

टीचर (क्लास मे पढाते हुए) –“बच्चो आयकर- बिक्रीकर- भूमिकर से मिलता झुलता कोइ और शब्द बताओ।” निशु- “सर, एक नही तीन शब्द सुने- सुनील गावासकर- सचिन तैंदुलकर और दिलीप वेंगसरकर।” टीचर (मिन्नी से) –“आज स्कूल मे देर से आने का तुमने क्या बहाना ढूंढा है?” मिन्नी –“सर आज मै इतनी तेज दौड कर आई कि बहाना सोचने का मौका ही नही मिला।” टीचर -” बाबर भारत मे कब आया?” बंटी –“पता नही सर।” टीचर –” बोर्ड पर नही देख सकते- नाम के साथ ही लिखा है।” बंटी – मैने सोचा, शायद वह उसका फ़ोन नम्बर है।” टीचर ने दूसरी कक्षा के एक बच्चे से कहा – मैने कल तुम्हें जो हिंन्दी मे पाठ पढाया था, उसे सुनाओ बच्चों ने कहा – टीचर आता नही है। इस पर टीचर ने कहा – नही आता तो ऐसा करो जो आता है वही सुनाओ । बच्चे ने कहा – मुझे तो गाना आता है वही सुना दूँ ? टीचर – बच्चो बताओ कि दूध को खराब होने से बचाने के लिए क्या करना चाहिए? सोनू – जी उसे पी लेना चाहिए। टीचर – विनोद, एक मुर्गी रोज दो अण्डे दे तो वह सप्ताह मे कितने अंडे देगी? विनोद – सर, बारह । टीचर – वह कैसे। विनोद – जी- वह रविवार की छुट्टी भी तो मनाएगी न सर टीचर – हरीश बताओ, अकबर ने कब तक शासन किया था? हरीश पेज नम्बर -14 से लेकर पेज 20 तक। टीचर – “ हर सफल आदमी के पीछे एक औरत का हाथ होता है ” इस वाक्य से तुम क्या समझते हो ? चिंटू – यही कि किताबों में टाइम वेस्ट करने से बेहतर है किसी लड़की के पीछे जाना …. ! टीचर – तुम किस खानदान से हो ? राहुल – जानवरों के ! टीचर – क्या मतलब ? राहुल – पापा मुझे उल्लू का पट्ठा, मम्मी मुझे गधा, दादाजी शेर का बेटा और दादीजी बन्दर कहती हैं …. !!! टीचर – रहीम और मीरा का कोई दोहा सुनाओ! चिंटू – गंगा के घाट पे घटना घटी – रहीम ले गया मीरा की पप्पी और फस ग...

100+ टीचर्स डे पर शायरी, स्टेटस, कोट्स व कविता

मनुष्य के जीवन में गुरु का न होना, विशाल समुद्र में जल के न होने के समान है। शिक्षक ही हमें सही-गलत की पहचान सिखाकर जीवन का पाठ पढ़ाते हैं। अगर आज कोई व्यक्ति सफल है, तो उसकी सफलता का श्रेय उसके माता-पिता के साथ शिक्षक को भी जाता है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए मॉमजंक्शन के इस लेख में हम आपके लिए लेकर आए हैं ढेरों टीचर्स डे विशेज इन हिन्दी। इन्हें आप अपने टीचर्स को डेडिकेट कर शुभकामनाएं दे सकते हैं। अब टीचर्स डे पर लिखी गईं शायरी, स्टेटस और कोट्स पर नजर डालते हैं। 100+ टीचर्स डे पर शायरी, स्टेटस, कोट्स व कविता | Best Teachers Day Quotes, Wishes, Shayari And Poems In Hindi टीचर्स डे के मौके पर अपने फेवरेट टीचर को खास अंदाज में शुभकामना देने के लिए हम 100 से भी ज्यादा टीचर्स डे संदेश का कलेक्शन लाए हैं। इन खूबसूरत टीचर्स डे विशेज को अलग-अलग भागों में बांटा गया है। यहां आप टीचर्स डे पर लिखी गई शायरी, कोट्स और स्टेटस में से अपनी पसंद के शुभकामना संदेश का चयन कर सकते हैं। आइए, सबसे पहले टीचर्स डे कोट्स इन हिंदी पढ़ते हैं। टीचर्स डे कोट्स इन हिंदी | shikshak Diwas quotes in hindi यहां आपको पढ़ने को मिलेंगे शिक्षकों के सम्मान में महान हस्तियों द्वारा कहे गए कुछ प्रेरणादायक अनमोल वचन, तो चलिए शुरू करते हैं हैप्पी टीचर्स डे कोट्स इन हिन्दी। • “मैं अपने जीवन के लिए अपने पिता का ऋणी हूं, लेकिन इस जीवन को अच्छे से जीने के लिए अपने शिक्षक का।” – अलेक्जेंडर द ग्रेट • “गुरु और भगवान दोनों मेरे सामने हों, तो मैं किसे प्रणाम करुं? मैं उस गुरु के सामने झुकुंगा, जिसने मुझे भगवान से मिलाया।” – कबीर • “जो बच्चों को अच्छी तरह से शिक्षित बनाते हैं उन्हें उन लोगों की अपेक्षा में ज्यादा सम्मान मिल...

शिक्षक पर कविता :

सूचना: दूसरे ब्लॉगर, Youtube चैनल और फेसबुक पेज वाले, कृपया बिना अनुमति हमारी रचनाएँ चोरी ना करे। हम कॉपीराइट क्लेम कर सकते है शिक्षक का जीवन में बहुत महत्त्व होता है। हम जीवन में जो भी बनते हैं उसका श्रेय शिक्षक को ही जाता है। शिक्षक ही है जो हमें जीवन का पाठ पढाता है और आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करता है। इन्हीं भावों के साथ हरीश चमोली जी ने हमें सभी शिक्षकों को समर्पित यह कविता भेजी है तो आइये पढ़ते हैं शिक्षक पर कविता :- शिक्षक पर कविता अँधियारो को चीर कर रोशनी की राह दिखाए सच और झूठ का बोध कराये गलत सही का भेद बताये .. अहंकार को जड़ से मिटाकर उदारता को विकसित करे…. भावनाओं से परिचय करवाकर अन्तर्मन का श्रृंगार करे .. नकारात्मकता को जीवन से मिटाकर . एक नयी सोच से अवगत करे .. वह और कोई नहीं बस गुरु ही है .. जिसने है जीवन का महत्व बतलाया… वह और कोई नहीं बस गुरु ही है। माँ सरस्वती की वीणा ध्वनि सा मधुर भाषी जो हो जग में . सहज सजक और धैर्य से जो मानवता का पाठ पढ़ाये .. राम जी जैसा वीर बना जो जब भी विपत्ति कोई कभी आयी हो भुलाकर अपना सब कुछ जिसने बस गुरु धर्म का ही पालन जो करे मात पिता ईश्वर से भी बढ़कर हो जो वह और कोई नहीं बस गुरु ही है .. जिसने है जीवन का महत्व बतलाया…. वह और कोई नहीं बस गुरु ही है। द्रोण विश्वामित्र शुक्र परशुराम बृस्पति जैसे इस जग में गुरु थे कभी अमिट महान अर्जुन कृष्ण भीम एकलव्य आरुणी जैसे शिष्यों ने गुरु महिमा का था किया बखान… बाल्यकाल से मृत्यु तलक भिन्न भिन्न रूप में पहचान मिले जिससे भी कुछ सीख मिले छोटा हो या कोई बड़ा बस कुछ न कुछ सदैव ज्ञान मिले . नासमझ को जो समझाए वह और कोई नहीं बस गुरु ही है .. जिसने है जीवन का महत्व बतलाया…. वह और कोई नहीं बस गुरु ही है।...

शिक्षक दिवस टीचर डे की शायरी

Shikshak Diwas Ki Shayari ज्ञान दीप कि ज्योति जलाकर मन आलोकित कर दे, विद्या का धन देकर शिक्षक जीवन सुख से भर दे , करो प्रणाम अपने गुरु को जो सही दिशा दिखा दे , यह जीवन उन्होंने संवारा तो क्यों न उन्हें अर्पण दे ! शिक्षक दिवस कि शुभकामनाये… Teachers Days Shayari in Hindi Language ले गए आप इस स्कूल को उस मुकाम पर , गर्व से उठते हैं हमारे सर , हम रहे ना रहे कल , याद आएंगे आपके साथ बिताये हुए पल , हमे आपकी जरुरत रहेगी हर पल। Shero Shayari on Teachers day in Hindi गुरू तेरी महिमा को मैं कैसे करूँ बयां, लिखने बैठूं जो तेरी महिमा तो यह अंबर छोटा पड़ जाये, ऐसे मेरे गुरू है जो सब को इंसानियत का पाठ पढ़ायें, उनके चरणों में हम बस शीश झुका कर श्रद्धा सुमन अर्पित करते जाये। Teachers Day Shayari in Hindi अक्षर – अक्षर हमें सिखाते , शब्द – शब्द का अर्थ बताते, कभी प्यार से कभी डाट से जीवन जीना हमें सिखाते… Happy Teachers day… Best Teachers Day Hindi Shayari for Students गुरूदेव के श्रीचरणों में श्रद्धा सुमन संग वंदन जिनके कृपा नीर से जीवन हुआ चंदन धरती कहती अंबर कहते कहती यही तराना गुरू आप ही पावन नूर हैं जिनसे रौशन हुआ जमाना… मेरा नमन हर शिक्षक को • Happy Teachers Day Special Hindi Shayari धुल थे हम सभी आसमां बन गये, चाँद का नूर ले कहकंशा बन गये, ऐसे सर को भला कैसे कर दे विदा, जिनकी शिक्षा से हम क्या से क्या बन गये। • Teachers day hindi 2 line shayari गुरू बिना ज्ञान कहाँ, उसके ज्ञान का आदि न अंत यहाँ। गुरू ने दी शिक्षा जहाँ, उठी शिष्टाचार की मूरत वहाँ। Happy Teachers Day Shayari in Hindi आप से ही सीखा, आप से ही जाना , आप को ही बस हमने गुरु है माना सीखा है सबकुछ बस आपसे हमने, शिक्षा का मतल...

बेस्ट टीचर पर कविता Poem on best teacher in hindi

Poem on best teacher in hindi दोस्तों हम सभी के जीवन में हमारे टीचर बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। यदि एक बेस्ट टीचर हो तो वास्तव में जीवन उज्जवल होता है, विद्यार्थी का भविष्य ऐसा होता है जिसकी हर मां-बाप कल्पना करते हैं। बेस्ट टीचर विद्यार्थी को सिर्फ किताबी ज्ञान नहीं सिखाता, एक बेस्ट टीचर विद्यार्थियों को शिष्टाचार और आदर्श भी सिखाता है जिससे विद्यार्थी जीवन में जो भी करता है ऐसे करता है कि हर कोई उसकी प्रशंसा करें, जीवन में बड़ी से बड़ी मुश्किलों का सामना वह विद्यार्थी करता जाता है। आज हम आपके लिए लाए हैं बेस्ट टीचर पर हमारे द्वारा लिखी यह बेहतरीन कविता आप इसे जरूर पढ़ें तो चलिए पढ़ते हैं आज की हमारी इस कविता को Poem on best teacher in hindi बेस्ट टीचर से जीवन साकार होता है ज्ञानी के साथ विद्यार्थी महान होता है दूसरों के लिए विद्यार्थी प्रेरणादायक होता है बेस्ट टीचर हो तो सब कुछ आसान होता है विद्यार्थी की मुश्किलों का समाधान होता है बेस्ट टीचर हमको शिष्टाचार सिखाते हैं जीवन को सही ढंग से जीना सिखाते हैं विद्यार्थी के भविष्य को उज्जवल बनाते हैं खुशियां विद्यार्थी के जीवन में लाते हैं ज्ञान चारों और विद्यमान होता है विद्यार्थी का भविष्य उज्जवल होता है खुशियां ही खुशियां चारों ओर होती हैं जीवन की हर समस्या दूर होती है • दोस्तों वेस्ट टीचर पर मेरे द्वारा लिखी यह बेहतरीन कविता आपको कैसी लगी हमें जरूर बताएं, इस कविता को अपने दोस्तों में शेयर करना ना भूले और हमें सब्सक्राइब जरूर करें।

हैप्पी टीचर्स डे मैसेज 2022

Teachers Day 2022: हर साल अंतरास्ट्रीय टीचर्स डे 5 अक्टूबर को मनाया जाता है पर भारत में इस दिन को 5 सितम्बर को मनाया जाता है| इस दिन का महत्व इसलिए भी है क्योकि इस दिन को भारत के इतिहास के महान पूर्व राष्ट्रपति डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिवस पर मनाया जाता है| किसी भी छात्र या बच्चे के जीवन में माँ और पिता के बाद सबसे अहम् स्थान उनके अध्यापक का होता है| वे उन्हें सही गलत में अंतर करना सिखाते है| वे हमे हमारे जीवन की शुरुवाती शिक्षा देते है जो की हमे आगे चलके बहुत काम आती है| आज के इस पोस्ट में हम आपको हैप्पी टीचर्स डे शायरी, टीचर्स डे स्पीच इन हिंदी, टीचर शायरी, टीचर पर शायरी, स्टेटस फॉर बेस्ट टीचर, टीचर पर शायरी इन हिंदी, टीचर पर कविता, टीचर के लिए शायरी इन हिंदी, आदि की जानकारी एसएमएस इन हिंदी, टीचर्स डे मैसेज हिंदी में, संस, साहरी, स्टेटस, एसएमएस हिंदी फॉण्ट व मराठी आदि जिन्हे आप फेसबुक, व्हाट्सप्प पर अपने दोस्त व परिवार के लोगो के साथ साझा कर सकते हैं| टीचर्स डे मैसेज Teachers Day Message Card Teachers Day Message in Hindi Teachers Day Sms in Hindi Teachers Day wishes in Hindi Teachers Day Message to Students Teachers Day Message in English Teachers Day Message in Tamil Teachers Day Message to Teacher Teachers Day Message in Malayalam Teachers Day Sms in English हैप्पी टीचर्स डे मैसेज अपने गुरु के लिए शायरी Teachers Day Message for Boss Teachers Day Message for Principal टीचर्स डे कार्ड मैसेज Teachers Day Message From Parents 5 September Teachers Day Sms Happy teachers day to my parents quotes in hindi आइये अब हम आपको सर्वेपल्ली राधाकृष्णन टीचर्स डे, happy teachers...

शिक्षक पर हास्य कविता Shikshak par hasya kavita

शिक्षक पर हास्य कविता शिक्षक पर हास्य कविता – 1 मेरे शिक्षक बहुत बेचारे बच्चो की हरकतों के मारे है लेकिन बहुत ही प्यारे हम सब जा जीवन संवारे । अच्छे शिक्षक ये हमारे हम सब को रोज पढ़ाते शैतानी करने पर वो डांटते इसलिए वो हमको भाते ।। शिक्षक पर हास्य कविता – 2 बहुत गजब का ज्ञानी प्राणी कहते है जिनको हम टीचर कक्षा में ऐसे रॉब डालते जैसे हो कोई मिनिस्टर । आवाज सुनकर बच्चे थर्राते जपते भगवान का नाम मूड मास्टरजी का आज कैसा इससे रहते बच्चे अनजान ।। यह भी पढ़े – दोस्तों आपको शिक्षक पर हास्य कविता – Shikshak par hasya kavita कैसी लगी हमें कमेन्ट करके जरुर बताये और यदि अच्छी लगे तो प्लीज इसे शेयर करना न भूले. @ हमारे