वीवो y100

  1. Vivo Y100 Launched With Color Changing Technology Know Price And Specification Details With Offers
  2. मार्केट में आ गया वीवो का धांसू vivo Y100 फोन 8 GB रैम के साथ स्पेक्स जानकार हो जाएगा खिरीदने का मन
  3. vivo y100 5g india price details leak ahead of launch first to offer two colour changing variants
  4. 64MP कैमरा और 8GB रैम लॉन्च होगा Vivo Y100A 5G, जानें प्राइस और स्पेसिफिकेशन्स की फुल डिटेल
  5. [Exclusive]: Vivo Y100 की पूरी लुक देखें यहां, फ्रंट व रियर पैनल के साथ कलर वेरिएंट्स का हुआ खुलासा
  6. वीवो ने सस्ते कर दिए 64MP कैमरे वाले Vivo Y100 और Vivo Y100A स्मार्टफोन, जानें सारे ऑफर्स
  7. Vivo Y100A Launched india Price specifications features Snapdragon 695 SoC 64MP Camera
  8. Vivo Y100 Review in Hindi Price Performance battery camera display details
  9. 64MP कैमरा और 8GB रैम लॉन्च होगा Vivo Y100A 5G, जानें प्राइस और स्पेसिफिकेशन्स की फुल डिटेल
  10. [Exclusive]: Vivo Y100 की पूरी लुक देखें यहां, फ्रंट व रियर पैनल के साथ कलर वेरिएंट्स का हुआ खुलासा


Download: वीवो y100
Size: 15.79 MB

Vivo Y100 Launched With Color Changing Technology Know Price And Specification Details With Offers

Vivo Y100 Launched: चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वीवो ने अपना प्रीमियम फोन Vivo Y100 को बाजार में लॉन्च कर दिया है. स्मार्टफोन की सबसे खास बात ये है कि ये गिरगिट की तरह रंग बदलता है. जब इस स्मार्टफोन को कमरे से बाहर धूप में लेकर जाएंगे तो इसका कलर बैक साइड से बदल जाएगा. ये मोबाइल फोन 64 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा और मीडियाटेक डाइमेंसिटी 900 चिपसेट के साथ आता है. प्राइस वीवो के नए फोन को आप अमेजन,फ्लिपकार्ट और वीवो के आधिकारिक वेबसाइट से खरीद पाएंगे. स्मार्टफोन के 8GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज वाले वैरिएंट की कीमत 24,999 रुपये है. हालांकि अगर आप स्मार्टफोन को आईसीआईसीआई, एसबीआई, एचडीएफसी या कोटक महिंद्रा के कार्ड से पेमेंट करके खरीदते हैं तो आपको 1,500 रुपये का कैशबैक कंपनी की ओर से मिलेगा. मोबाइल फोन को आप पेसिफिक ब्लू और ट्विनलाइट गोल्ड में खरीद पाएंगे. When change is the only constant, why stick to one color? Stay tuned for the Color Changing Glass Finish of vivo Y100. Stay tuned! To know more, visit रंग बदलता है ये फोन वीवो के ब्रांड स्ट्रेटजी हेड Yogendra Sriramula ने बताया कि कंपनी ने स्मार्टफोन में कलर चेंजिंग टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया है जो इसे अन्य ब्रांड से यूनिक बनाता है. बेहतर तरीके से आप समझ पाए इसलिए हम यहां एक वीडियो जोड़ रहे हैं. स्पेक्स वीवो के नए फोन Vivo Y100 में आपको 6.8 इंच एमोलेड डिस्प्ले मिलती है जो 90hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है. स्मार्टफोन मीडियाटेक डाइमेंसिटी 900 प्रोसेसर के साथ आता है जिसमें आपको 8GB की रैम मिलती है. Vivo Y100 में 5000 एमएच की बैटरी 44 वॉट के फास्ट चार्जिंग के साथ आती है साथ ही इसमें आपको एंड्राइड 13 OS मिलता है. शु...

मार्केट में आ गया वीवो का धांसू vivo Y100 फोन 8 GB रैम के साथ स्पेक्स जानकार हो जाएगा खिरीदने का मन

• Facebook • WhatsApp • Telegram • Reddit • SMS • Copy Link • Comments vivo Y100 price in india: वीवो का नया स्मार्टफोन अपनी पहली सेल में लॉन्च हो गया है देखें इसका प्राइस, यह मस्त vivo Y100 एक बजट smartphone है जिसे हाल ही में पेश किया गया है। यह वीवो की इस Y सीरीज़ का एक नया मॉडल है जिसमें फिंगरप्रिंट सेंसर ओर अच्छी क्वालिटी का कैमरा ओर अन्य features दिए गए है। vivo Y100 स्मार्टफोन में 6.38 इंच का बड़ा टच स्क्रीन डिस्प्ले शामिल किया गया है जो यूजर को बेहतरीन अनुभव प्रदान करता है। यह स्मार्टफोन 1080×2400 pixels के साथ आता है। स्मार्टफोन के परफॉर्मेंस के बारे में बात करें तो यह स्मार्टफोन आपको परफॉर्मेंस को लेकर बिल्कुल भी निराश नहीं करेगा क्योंकि फोन में दमदार processor दिया गया है ओर इस फोन की Ram भी 8GB तक आती है। Table of Contents 1 • • • • • वीवो ने पेश किया अपना जबर स्मार्टफोन लोग बोले ये तो कमाल का फोन है शानदार specs के साथ अब स्मार्टफोन मार्केट में धांसू स्मार्टफोन vivo Y100 को लॉन्च कर दिया गया है। इसमें बड़े डिस्प्ले, अच्छे कैमरे और लंबी battery लाइफ के अलावा, इसमें 6.38 इंच की बड़ी टचस्क्रीन डिस्प्ले भी ऐड की गई है। जो लोग बिना ज्यादा पैसा खर्च किए एक नया स्मार्टफोन चाहते हैं, उनके लिए यह एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है। अगर आप इस जाने मानें ब्रांड को लाइक करते हैं तो यह मोबाईल आपको निराश नहीं करेगा अगर आप एक फोन खरीदने वाले हैं तो यह फोन आप की खरीद लिस्ट में सबसे टॉप पर होना चाहिए क्योंकि इस smartphone के फीचर्स आपको जरूर ही पसंद आएंगे vivo Y100 को स्मार्टफोन बजार में 8GB रैम के साथ लॉन्च किया गया है, जिससे यह सबसे गजब स्मार्टफोन में से एक है। ओर अगर आप इसे ऑनलाइन ...

vivo y100 5g india price details leak ahead of launch first to offer two colour changing variants

Vivo Y100 अगले महीने भारत में लॉन्च होने वाला है, कहा जा रहा है कि ये संभवतः Vivo Y56 के साथ डेब्यू करेगा। हाल ही में आई एक रिपोर्ट में फोन के प्रमुख स्पेसिफिकेशंस और हार्डवेयर डिटेल्स का खुलासा हुआ। इसके अलावा, लीक ने भारत में स्मार्टफोन के लिए अनुमानित कीमत का भी हिंट दिया है। रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि फोन मीडियाटेक डायमेंसिटी चिपसेट से लैस होगा और लेटेस्ट Android 13 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा। रिपोर्ट के मुताबिक, डिवाइस में कलर चेंजिंग बैक पैनल के साथ स्लिम और लाइट बॉडी डिजाइन होगी। हैंडसेट के दो कलर चेंजिंग ऑप्शन वाला पहला वीवो फोन होने की संभावना है। Vivo Y100 की कीमत और उपलब्धता (संभावित) 91मोबाइल्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, कथित Vivo Y56 के साथ, Vivo Y100 के फरवरी में भारतीय बाजार में लॉन्च होने की उम्मीद है। रिपोर्ट के अनुसार, वीवो Y100 के 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले सिंगल कॉन्फ़िगरेशन में उपलब्ध होने की उम्मीद है और इसकी कीमत लगभग 27,000 रुपये हो सकती है। रिपोर्ट में कहा गया है कि Vivo Y100 के दो रंग बदलने वाले वैरिएंट - ब्लैक और गोल्ड पेश किए जाने की संभावना है, जिससे यह ऐसा करने वाला पहला वीवो फोन बन जाएगा। Vivo V23 Pro और Vivo V25 Pro ने रंग बदलने वाला डिजाइन है, लेकिन ये केवल एक ही कलर वैरिएंट में उपलब्ध थे। Vivo Y100 के स्पेसिफिकेशन (संभावित) रिपोर्ट के अनुसार, 5G-इनेबल्ड डुअल-सिम सपोर्ट करने वाले Vivo Y100 के एंड्रॉइड 13 पर चलने की उम्मीद है और इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट और 20:9 आस्पेक्ट रेशियो के साथ 6-इंच एचडीआर10+ एमोलेड डिस्प्ले है। रिपोर्ट में कहा गया है कि फोन के ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डाइमेंसिटी 900 चिपसेट से लैस होने की उम्मीद है, जिसे 6 जीबी रैम औ...

64MP कैमरा और 8GB रैम लॉन्च होगा Vivo Y100A 5G, जानें प्राइस और स्पेसिफिकेशन्स की फुल डिटेल

Highlights • यह फोन कुछ माह पहले लॉन्च y100 का 5G वेरियेंट है। • Vivo Y100A का प्राइस Rs 26,999 रुपये है। • डिवाइस में 64+2+2MP ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है। चीन स्मार्टफोन कंपनी वीवो वाई100 ए की कीमत • 8GB RAM + 256GB Storage = 26,999 रुपये रिपोर्ट में डिवाइस के सिंगल मैमोरी और स्टोरेज वेरिएंट्स की कीमत का खुलासा हुआ है। लेकिन, उम्मीद की जा रही है कि लॉन्च के समय इस फोन को कम रैम और स्टोरेज में पेश किया जा सकता है। इसके अलावा डिवाइस के माइक्रोएसडी कार्ड से स्टोरेज बढ़ाने का ऑप्शन भी दिया जाएगा। वीवो वाई100 ए की स्पेसिफिकेशन्स • 6.38-इंच डिसप्ले • मीडियाटेक डाइमेंसिटी 920 5G प्रोसेसर • 64 मेगापिक्सल ट्रिपल रियर कैमरा डिसप्ले: वीवो वाई100ए स्मार्टफोन में फुलएचडी+ डिस्प्ले सपोर्ट करता है जो एमोलेड पैनल पर बनी है। फोन का स्क्रीन साइज 6.38-इंच है। प्रोसेसर और रैम: वहीं, प्रोसेसिंग के लिए इसमें मीडियाटेक डाइमेंसिटी 920 5G ऑक्टाकोर है। इसका मतलब यह डिवाइस 5G सपोर्ट से लैस होगा। साथ ही फोन में 8GB रैम और 256जीबी यह प्रोसेसर मीडियाटेक स्मार्ट एडैप्टिव डिसप्ले (जरूरत के मुताबिक रिफ्रेश रेट की सेटिंग) को सपोर्ट करता है। कैमरा: इसके अलावा फोन में रियर पर ट्रिपल कैमरा सेटअप और फ्रंट में सेल्फी कैमरा होगा। कैमरा ऑप्टिक्स की बात करें तो फोन के पीछे 64 मेगापिक्सल, 2 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल कैमरा होगा। साथ ही वीडियो कॉलिंग के लिए सामने की ओर 16 मेगापिक्सल कैमरा दिया जाएगा। बैटरी और चार्जिंग: पावर बैकअप के लिए फोन में 4500एमएएच की बैटरी दी जाएगी जो कि 44 वॉट को सपोर्ट करेगी। हालांकि, अभी कनेक्टिविटी और ओएस के बारे में जानकारी सामने नहीं आई है। वीवो वाई100 ए कब होगा इंडिया में लॉन्च? अभ...

[Exclusive]: Vivo Y100 की पूरी लुक देखें यहां, फ्रंट व रियर पैनल के साथ कलर वेरिएंट्स का हुआ खुलासा

• Vivo Y100 तीन कलर वेरिएंट्स Black, Blue और Orange (Gold) में खरीदा जा सकेगा। • फोन में फ्लैट ‘यू’ शेप वॉटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले दी गई है। • वीवो वाई100 में OIS फीचर वाला ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है। वीवो वाई100 आने वाले कुछ ही दिनों में भारतीय बाजार में उतारा दिया जाएगा। पिछले महीने ही 91मोबाइल्स ने अपनी एक्सक्लूसिव रिपोर्ट में Vivo Y100 और Vivo Y56 इंडिया लॉन्च की जानकारी दी थी। वहीं आज हमें इन्हीं में से एक वाई100 स्मार्टफोन की ईमेज भी प्राप्त हो गई है। रिटेल सोर्स के जरिये मिली इन फोटोज़ में फोन कलर वेरिएंट्स व डिजाईन का खुलासा हो गया है। कंपनी इस मोबाइल फोन की रियर लुक तो दिखा चुकी है लेकिन हमारी रिपोर्ट में पहली बार Vivo Y100 का फ्रंट पैनल नज़र आया है। Vivo Y100 का डिजाइन कंपनी ने वीवो वाई100 के प्रोडक्ट पेज पर फोन के​ रियर पैनल को तो दिखा दिया है लेकिन इसके फ्रंट पैनल की लुक अभी तक शेयर नहीं की है। हमारी फोटो में देखा जा सकता है कि यह वीवो फोन वॉटरड्रॉप नॉच स्टाईल वाली डिस्प्ले पर बना है। यह नॉच ‘यू’ शेप वाली है जिसका साईज भी छोटा है। स्क्रीन तीन साईड्स के बेजल लेस है तथा नीचे की ओर चौड़ा चिन पार्ट दिया गया है। फोन के राईट पैनल पर वॉल्यूम रॉकर व पावर बटन मौजूद है। Vivo Y100 स्मार्टफोन Black, Blue और Orange (Gold) कलर शेड्स में सेल के लिए उपलब्ध होगा। फोन के बैक पैनल पर उपरी बाईं और रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें दो बड़ी रिंग मौजूद है। उपर वाली रिंग में दो कैमरा लेंस लगे हैं तथा नीचे वाली रिंग में एक सेंसर के साथ फ्लैश लाईट दी गई है। यह OIS फीचर भी प्रिंट है। फोन के लोवर पैनल पर यूएसबी टाईप सी पोर्ट दिया गया है जिसके एक ओर स्पीकर मौजूद है तथा दूसरी ओर 3.5एमएम जै...

वीवो ने सस्ते कर दिए 64MP कैमरे वाले Vivo Y100 और Vivo Y100A स्मार्टफोन, जानें सारे ऑफर्स

मैनपुरी में 8 साल का बच्चा नानी को बता रहा पत्नी, पूर्वजन्म का किया जा रहा दावा © Jansatta द्वारा प्रदत्त वीवो वाई100 और वीवो वाई100ए स्मार्टफोन के दाम में कटौती Vivo भारत में लगातार अपने पोर्टफोलियो का विस्तार कर रही है। वीवो ने भारत में कई ऑफलाइन-सेंट्रिक स्मार्टफोन पेश किए हैं, जिसके साथ कंपनी का इरादा दूसरी स्मार्टफोन कंपनियों को टक्कर देने का है। Vivo Y100 और Vivo Y100A स्मार्टफोन को क्रमशः फरवरी 2023 और अप्रैल 2023 में लॉन्च किया था। अब कंपनी ने इन दोनों स्मार्टफोन की कीमत में कटौती कर दी है। वीवो वाई100 और वीवो वाई100ए स्मार्टफोन पर बैंक ऑफर्स का ऐलान किया है। जानें इन दोनों वीवो स्मार्टफोन (Vivo Smartphone) पर मिल रहे सारे ऑफर्स के बारे में… Vivo Y100, Y100A New Prices, and Bank Offers वीवो ने भारत में वीवो वाई100 और वीवो वाई100ए स्मार्टफोन के बेस वेरियंट को 24,999 रुपये में लॉन्च किया था। अब कंपनी ने इन दोनों फोन पर 1000 रुपये का डिस्काउंट देने का ऐलान किया था। 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट को अब 23,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। Vivo Y100A के 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 26,999 रुपये में लॉन्च किया गया था। लेकिन अब वीवो ने 256 जीबी स्टोरेज वाले वेरियंट वाले Y100A का दाम घटाकर 24,999 रुपये कर दिया है। इसक अलावा कंपनी ने Vivo Y100 और Y100A स्मार्टफोन पर Vivo V-Shield Protection Plans का भी ऐलान किया है। इन स्मार्टफोन को छूट व ऑफर्स के साथ 23 मई 2023 से फ्लिपकार्ट, वीवो इंडिया के ई-स्टोर और पार्टनर रिटेल स्टोर पर बिक्री के लिए उपलब्ध करा दिया गया है। Vivo Y100, Vivo Y100A Features वीवो वाई100 और वीवो वाई100ए स्मार्टफोन में 6.38 इंच AMOLED डिस्प्...

Vivo Y100A Launched india Price specifications features Snapdragon 695 SoC 64MP Camera

Vivo Y100A Launched in India: वीवो ने भारत में अपनी Y-Series का नया स्मार्टफोन Vivo Y100A लॉन्च कर दिया है। नए वीवो वाई100ए को भारत में कलर-चेंजिंग बैक पैनल के साथ लॉन्च किया जाएगा। वीवो का यह फोन फरवरी में देश में लॉन्च हुए Vivo Y100 का अपग्रेड वेरियंट है। नए Vivo Phone में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर, 8 जीबी रैम व 256 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज जैसे फीचर्स दिए गए हैं। यह फोन 44W फास्ट चार्जिंग के साथ आता है। आपको बताते हैं नए वीवो वाई100ए की कीमत, स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स के बारे में विस्तार से… Vivo Y100A Price In India वीवो ने अभी तक भारत में Vivo Y100A की कीमत से जुड़ी कोई जानकारी नहीं दी है। हालांकि, वीवो इंडिया की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, फोन मेटल ब्लैक, ट्विलाइट गोल्ड और पैसिफिक ब्लू कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा। Vivo Y100A Specifications वीवो वाई100एस में 6.38 इंच AMOLED डिस्प्ले दी गई है। स्क्रीन फुलएचडी+ रेजॉलूशन ऑफर करती है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज़ है और यह 1399 निट्स की पीक ब्राइटनेस ऑफर करती है। वीवो के इस फोन में जिस्प्ले पर वॉटर-ड्रॉप शेप कटआउट दिया गया है। स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर दिया गया है। Vivo Y100A में 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी व 256 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज जैसे फीचर्स दिए गए हैं। फोन की इनबिल्ट स्टोरेज का इस्तेमाल करके रैम को 8 जीबी तक वर्चुअली बढ़ाया जा सकता है। सॉफ्टवेयर की बात करें Vivo Y100A ऐंड्रॉयड 13 ओएस बेस्ड Funtouch OS 13 के साथ आता है। हैंडसेट में ट्रिपल-कैमरा सेटअप दिया गया है। स्मार्टफोन में अपर्चर एफ/1.79 के साथ 64 मेगापिक्सल प्राइमरी, 2 मेगापिक्सल डेप्थ और 2 मेगापिक्सल मैक्रो लेंस वाला ट्रिपल...

Vivo Y100 Review in Hindi Price Performance battery camera display details

वीवो (Vivo) ने पिछले दिनों अपनी Y-Series को एक्सपैंड किया है। कंपनी इस सीरीज के तहत अपना नया स्मार्टफोन Vivo Y100 लेकर आई है। वीवो का यह नया फोन लगातार सुर्खियो में है। कंपनी ने Vivo Y100 को लेकर एक फुल लेंग्थ म्यूजिक विडियो 'कलर माय स्टाइल' भी रिलीज किया था, जिसमें बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान हैं। वीवो Y100 की खास बात यह है कि स्मार्टफोन कलर बदलने वाले बैक पैनल के साथ आया है। कंपनी ने हमें यह स्मार्टफोन रिव्यू के लिए भेजा है। हमने करीब 10 दिन स्मार्टफोन को अपने प्राइमरी हैंडसेट के रूप में इस्तेमाल किया, तो आइए जानते हैं कि इस स्मार्टफोन का परफॉर्मेंस कैसा रहा... लुक और डिजाइन से इंप्रेस कर देगा फोन वीवो का मिड-रेंज स्मार्टफोन Vivo Y100 पहली ही नजर में अपने लुक और डिजाइन से आपको इंप्रेस कर देगा। वीवो का यह स्मार्टफोन पैसेफिक ब्लू (Pacific Blue), मेटल ब्लैक (Metal Black) और ट्वाइलाइट गोल्ड (Twilight Gold) कलर ऑप्शन में आया है। वीवो ने हमें रिव्यू के लिए पैसेफिक ब्लू कलर वाला स्मार्टफोन भेजा है। फोन का डिजाइन एकदम परफेक्ट है और इसके कैमरा मॉड्यूल भी अलग पैटर्न पर हैं। स्मार्टफोन के बैक पैनल में कलर चेंजिंग ग्लास फिनिश दी गई है। कैमरा एरिया में पर्ल-जैसा इफेक्ट है, जो कि इसे अपनी रेंज के दूसरे स्मार्टफोन से अलग करता है। Vivo Y100 की मोटाई 7.73 mm है और इसका वजन 181 ग्राम है। स्मार्टफोन के वेट मैनेजमेंट पर काफी मेहनत की गई है और यही वजह है वजन में 180 ग्राम से ज्यादा का होने के बाद भी कैरी करने में यह लाइटवेट लगता है। बेहद खास है स्मार्टफोन का कलर बदलने वाला बैक पैनल Vivo Y100 स्मार्टफोन कलर-चेजिंग फ्लूराइट एजी ग्लास टेक्नोलॉजी के साथ आया है। फोन के बैक पैनल पर जैसे ही लाइट ...

64MP कैमरा और 8GB रैम लॉन्च होगा Vivo Y100A 5G, जानें प्राइस और स्पेसिफिकेशन्स की फुल डिटेल

Highlights • यह फोन कुछ माह पहले लॉन्च y100 का 5G वेरियेंट है। • Vivo Y100A का प्राइस Rs 26,999 रुपये है। • डिवाइस में 64+2+2MP ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है। चीन स्मार्टफोन कंपनी वीवो वाई100 ए की कीमत • 8GB RAM + 256GB Storage = 26,999 रुपये रिपोर्ट में डिवाइस के सिंगल मैमोरी और स्टोरेज वेरिएंट्स की कीमत का खुलासा हुआ है। लेकिन, उम्मीद की जा रही है कि लॉन्च के समय इस फोन को कम रैम और स्टोरेज में पेश किया जा सकता है। इसके अलावा डिवाइस के माइक्रोएसडी कार्ड से स्टोरेज बढ़ाने का ऑप्शन भी दिया जाएगा। वीवो वाई100 ए की स्पेसिफिकेशन्स • 6.38-इंच डिसप्ले • मीडियाटेक डाइमेंसिटी 920 5G प्रोसेसर • 64 मेगापिक्सल ट्रिपल रियर कैमरा डिसप्ले: वीवो वाई100ए स्मार्टफोन में फुलएचडी+ डिस्प्ले सपोर्ट करता है जो एमोलेड पैनल पर बनी है। फोन का स्क्रीन साइज 6.38-इंच है। प्रोसेसर और रैम: वहीं, प्रोसेसिंग के लिए इसमें मीडियाटेक डाइमेंसिटी 920 5G ऑक्टाकोर है। इसका मतलब यह डिवाइस 5G सपोर्ट से लैस होगा। साथ ही फोन में 8GB रैम और 256जीबी यह प्रोसेसर मीडियाटेक स्मार्ट एडैप्टिव डिसप्ले (जरूरत के मुताबिक रिफ्रेश रेट की सेटिंग) को सपोर्ट करता है। कैमरा: इसके अलावा फोन में रियर पर ट्रिपल कैमरा सेटअप और फ्रंट में सेल्फी कैमरा होगा। कैमरा ऑप्टिक्स की बात करें तो फोन के पीछे 64 मेगापिक्सल, 2 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल कैमरा होगा। साथ ही वीडियो कॉलिंग के लिए सामने की ओर 16 मेगापिक्सल कैमरा दिया जाएगा। बैटरी और चार्जिंग: पावर बैकअप के लिए फोन में 4500एमएएच की बैटरी दी जाएगी जो कि 44 वॉट को सपोर्ट करेगी। हालांकि, अभी कनेक्टिविटी और ओएस के बारे में जानकारी सामने नहीं आई है। वीवो वाई100 ए कब होगा इंडिया में लॉन्च? अभ...

[Exclusive]: Vivo Y100 की पूरी लुक देखें यहां, फ्रंट व रियर पैनल के साथ कलर वेरिएंट्स का हुआ खुलासा

• Vivo Y100 तीन कलर वेरिएंट्स Black, Blue और Orange (Gold) में खरीदा जा सकेगा। • फोन में फ्लैट ‘यू’ शेप वॉटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले दी गई है। • वीवो वाई100 में OIS फीचर वाला ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है। वीवो वाई100 आने वाले कुछ ही दिनों में भारतीय बाजार में उतारा दिया जाएगा। पिछले महीने ही 91मोबाइल्स ने अपनी एक्सक्लूसिव रिपोर्ट में Vivo Y100 और Vivo Y56 इंडिया लॉन्च की जानकारी दी थी। वहीं आज हमें इन्हीं में से एक वाई100 स्मार्टफोन की ईमेज भी प्राप्त हो गई है। रिटेल सोर्स के जरिये मिली इन फोटोज़ में फोन कलर वेरिएंट्स व डिजाईन का खुलासा हो गया है। कंपनी इस मोबाइल फोन की रियर लुक तो दिखा चुकी है लेकिन हमारी रिपोर्ट में पहली बार Vivo Y100 का फ्रंट पैनल नज़र आया है। Vivo Y100 का डिजाइन कंपनी ने वीवो वाई100 के प्रोडक्ट पेज पर फोन के​ रियर पैनल को तो दिखा दिया है लेकिन इसके फ्रंट पैनल की लुक अभी तक शेयर नहीं की है। हमारी फोटो में देखा जा सकता है कि यह वीवो फोन वॉटरड्रॉप नॉच स्टाईल वाली डिस्प्ले पर बना है। यह नॉच ‘यू’ शेप वाली है जिसका साईज भी छोटा है। स्क्रीन तीन साईड्स के बेजल लेस है तथा नीचे की ओर चौड़ा चिन पार्ट दिया गया है। फोन के राईट पैनल पर वॉल्यूम रॉकर व पावर बटन मौजूद है। Vivo Y100 स्मार्टफोन Black, Blue और Orange (Gold) कलर शेड्स में सेल के लिए उपलब्ध होगा। फोन के बैक पैनल पर उपरी बाईं और रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें दो बड़ी रिंग मौजूद है। उपर वाली रिंग में दो कैमरा लेंस लगे हैं तथा नीचे वाली रिंग में एक सेंसर के साथ फ्लैश लाईट दी गई है। यह OIS फीचर भी प्रिंट है। फोन के लोवर पैनल पर यूएसबी टाईप सी पोर्ट दिया गया है जिसके एक ओर स्पीकर मौजूद है तथा दूसरी ओर 3.5एमएम जै...